Goa: आज से शुरू होगा 52वां International Film Festival, पहली बार OTT प्लेटफार्म भी लेंगे भाग

Published : Nov 20, 2021, 06:37 AM ISTUpdated : Nov 20, 2021, 06:40 AM IST
Goa: आज से शुरू होगा 52वां International Film Festival, पहली बार OTT प्लेटफार्म भी लेंगे भाग

सार

गोवा में 20-28 नवंबर तक चलने वाले 52वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की आज शुरुआत होगी। IFFI में पहली बार OTT (Over The Top) प्लेटफार्म भाग लेंगे।

गोवा: एशिया का सबसे पुराना और भारत का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival) शनिवार से गोवा में शुरू होगा। 28 नवंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल (IFFI) में पहली बार OTT (Over The Top) प्लेटफार्म भाग लेंगे। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5 वूट और सोनी लिव जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफार्म को आमंत्रित किया गया है।

फेस्टिवल में फिल्म निर्देशक इस्तवान स्जाबो और मार्टिन स्कार्सेसी को सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। अभिनेत्री हेमामालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। 

पांच दशक से हो रहा IFFI का आयोजन
यह 52वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल है। इसमें सत्यजीत रे की कई फिल्में दिखाई जाएंगी। IFFI पांच दशक से चल रहा है। इसमें पूरे भारत की फिल्में दिखाई जाती है। इसका आयोजन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म महोत्सव निदेशालय (डीएफएफ) द्वारा गोवा की राज्य सरकार और भारतीय फिल्म उद्योग के सहयोग से किया जा रहा है।

आईएफएफआई को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है। हर साल फिल्म महोत्सव के दौरान भारत और दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाती हैं।

 

ये भी पढ़ें

Shilpa Shirodkar Birthday:सचिन तेंदुलकर के साथ अफेयर की खबरों से कैसे रातों-रात सुर्खियों में आ गई थीं शिल्पा

KBC के मंच पर Rani Mukerji ने बेटी अदिरा के जन्म को लेकर खोला 'राज', बताया-मां होना क्या होता

Katrina Kaif–Vicky Kaushal की वेडिंग में ये दो बड़े सितारे भी बनेंगे 'कपल', कयासों पर लग सकता है विराम

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण