International Film Festival : स्पेन के कार्लोस सौरा को मिलेगा सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार स्पेनिश फिल्म डायरेक्टर कार्लोस सौरा को दिया जाएगा । वहीं  इस बार फ्रांस 'स्पॉटलाइट' वाला नेशन है और कंट्री फोकस पैकेज के तहत इसकी 8 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। 

Rupesh Sahu | Published : Nov 14, 2022 5:16 PM IST / Updated: Nov 14 2022, 10:53 PM IST

एंटरनटेनमेंट डेस्क, International Film Festival : भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( International Film Festival of India ) यानी इफ्फी के 53वें संस्करण का आयोजन इसी महीने 20 से 28 नवंबर, 2022 को गोवा में किया जाएगा। इस वार्षिक फिल्म महोत्सव में  इस साल 79 देशों की 280 फिल्में  दिखाई जाएंगी। देश की 25 फीचर फिल्मों और 20 गैर-फीचर फिल्मों को 'इंडियन पैनोरमा' में प्रदर्शित किया जाएगा, वहीं 183 फिल्में अंतरराष्ट्रीय प्रोग्रामिंग का हिस्सा होंगी।

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की हाइलाइट
* सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार स्पेनिश फिल्म डायरेक्टर कार्लोस सौरा को दिया जाएगा ।
* इस बार फ्रांस 'स्पॉटलाइट' वाला नेशन है और कंट्री फोकस पैकेज के तहत इसकी 8 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी
* डीटर बर्नर के डायरेक्शन ऑस्ट्रियाई फिल्म 'एल्मा एंड ऑस्कर'  से  महोत्सव की शुरुआत होगी, वहीं क्रिस्टॉफ ज़ानुसी की 'परफेक्ट नंबर' से इस महोत्सव का समापन होगा। 
* इस साल इफ्फी में कई नई पहल का आगाज़ किया जा रहा है।
* पूरे गोवा में कैरावैन तैनात की जाएंगी और फिल्में दिखाई जाएंगी
* ओपन एयर बीच स्क्रीनिंग भी की जाएगी
* एनएफएआई की फिल्मों को 'इंडियन रिस्टोर्ड क्लासिक्स' सेक्शन में प्रदर्शित किया जाएगा
* इस साल की दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता आशा पारेख की तीन फिल्में - तीसरी मंजिल, दो बदन और कटी पतंग, 'आशा पारेख रेट्रोस्पैक्टिव' के पार्ट के  रूप में दिखाई जाएंगी
* 'होमेज' सेक्शन में 15 भारतीय और 5 अंतर्राष्ट्रीय फिल्में शामिल की जाएंगी
* पूर्वोत्तर भारत की फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए, 5 फीचर और 5 गैर-फीचर फिल्में मणिपुरी सिनेमा की स्वर्ण जयंती मनाएंगी
* अन्य विशेष आकर्षणों में 26 नवंबर को होने वाला शिग्मोत्सव (वसंत महोत्सव) और 27 नवंबर, 2022 को होने वाला गोवा कार्निवल शामिल हैं
* आजादी का अमृत महोत्सव की थीम पर सीबीसी प्रदर्शनी का आयोजन करेगी

फिल्मकार कार्लोस सौरा को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
 केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और मत्स्यपालन, पशुपालन व डेयरी राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में एक कर्टन रेज़र प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया है कि स्पेनिश फिल्मकार कार्लोस सौरा को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और इफ्फी में उनकी 8 फिल्मों का रेट्रोस्पैक्टिव आयोजित किया जाएगा। स्पैनिश फिल्मकार कार्लोस सौरा को बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'देप्रीसा देप्रीसा' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का गोल्डन बियर पुरस्कार मिल चुका है। उन्हें 'ला काज़ा' और 'पेपरमिंट फ्रेपे' के लिए दो सिल्वर बियर और 'कारमेन' के लिए  बाफ्टा भी  मिल चुका है।  उन्हें कान फिल्म महोत्सव में तीन पुरस्कार मिल चुके हैं।


इस साल की दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता आशा पारेख की तीन फिल्में - तीसरी मंजिल, दो बदन और कटी पतंग 'आशा पारेख रेट्रोस्पैक्टिव’ के हिस्से के रूप में प्रदर्शित की जाएंगी। पूर्वोत्तर भारत की फिल्मों को बढ़ावा देने की पहल के रूप में, 5 फीचर और 5 गैर-फीचर फिल्में मणिपुरी सिनेमा की स्वर्ण जयंती मनाएंगी।

ये भी पढ़ें - 
Salaam Venky Trailer: बीमार बेटे के लिए जी जान लगाने वाली एक मां की इमोशनल कहानी रुला देगी
करन जौहर के बच्चों रूही और यश ने रिक्रिएट किया डिस्को दीवाने, विशाल ददलानी ने किया स्पेशल कॉमेन्ट
आम्रपाली दुबे के साथ बेडरूम में लॉक हुए दिनेश लाल यादव निरहुआ, बाथरूम में दिखाई बोल्डनेस
72 साल के मिथुन चक्रवर्ती ने बताया क्या-क्या झेला एक्टिंग करियर में, बोले- नहीं चाहते बने बायोपिक

Share this article
click me!