IPL 2022 : शिल्पा शेट्टी ने राजस्थान रॉयल्स की जीत का किया दावा, बहन Shamita Shetty साथ फायनल देखने पहुंची

Published : May 29, 2022, 08:36 PM ISTUpdated : May 29, 2022, 09:09 PM IST
IPL 2022 : शिल्पा शेट्टी ने राजस्थान रॉयल्स की जीत का किया दावा, बहन Shamita Shetty साथ फायनल देखने पहुंची

सार

IPL 2022 Shilpa Shetty claims victory for Rajasthan Royals : रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल से पहले शिल्पा शेट्टी को मुंबई में देखा गया। उन्होंने अपनी पूर्व टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए चीयर किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, IPL 2022 Shilpa Shetty claims victory for Rajasthan Royals :   शिल्पा शेट्टी ने रविवार को फाइनल में अपनी पूर्व इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच के बारे में बात की। टीम के फाइनल में पहुंचने से अभिनेता खुश थे और मैच देखने के लिए उत्साहित थे। शिल्पा को बहन शमिता शेट्टी के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया, जब उनसे आगामी मैच के बारे में पूछा गया। फाइनल के बारे में पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने फोटोग्राफर्स से कहा,  “Yes! Halla bol!  जीत के आएंगे ! 

शिल्पा शेट्टी ने रविवर को फ़ाइनल में अपने पूर्व आई
रविवार को आईपीएल फाइनल मैच देखने के पहुंची शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर पपराज़ी और फैन अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में शिल्पा अपनी मां सुनंदा शेट्टी, बहन शमिता के साथ-साथ पति राज कुंद्रा की मां उषा रानी कुंद्रा के साथ नजर आईं। एक्ट्रेस और उनका परिवार फोटोग्राफरों के सामने मुस्कुराते हुए दिखाई दिया । ये सभी ये एक मूवी थियेटर में मैच देखने को लिए पहुंचे थे। इस दौरान शिल्पा ने सफेद रंग का प्रिंटेड कुर्ता सेट पहना हुआ था।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न को दिया श्रेय 
इस दौरान, शिल्पा से दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न ( Australian cricketer Shane Warne) के बारे में पत्रकारों ने सवाल किया, इस पर शिल्पा  शेट्टी ने कहा कि उनके आशीर्वाद से ही हम फाइनल में पहुंचे हैं।  बता दें कि शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के मेंटर थे।  मार्च 2022 में रिटायर्ड क्रिकेटर का निधन हो गया था, वह 52 वर्ष के थे। शेन वॉर्न के रहते इस टीम ने खुदको मजबूत किया है। वॉर्न ने टीम को यहां तक पहुंचाने के लिए वाकई कड़ा परिश्रम किया था।    

राजस्थान ने फाइनल के लिए नहीं किया कोई बदलाव
राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग चूज की है। इस मैच में राजस्थान ने वही टीम उतारी है जिसने क्वॉलीफायर मैच जीता था। टीम ने विनिंग टीम में कोई बदलाव नहीं किया है ।  दोनों टीमों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। दोनों के फैंस ईश्वर से अपनी फेवरेट टीम को जिताने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्यों प्रियंका चोपड़ा ने दी थी लगातार फ्लॉप्स? सालों बाद बताई इसके पीछे की वजह
दीपिका पादुकोण की 6 अपकमिंग फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, लिस्ट में 2 सीक्वल