शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को फंसाने की वजह का शत्रुघ्न सिन्हा ने किया खुलासा, NCB पर भी बोला हमला

Published : May 29, 2022, 07:14 PM ISTUpdated : May 29, 2022, 07:28 PM IST
शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को फंसाने की वजह का शत्रुघ्न सिन्हा ने किया खुलासा, NCB पर भी बोला हमला

सार

  शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "एक निर्दोष लड़के को फंसाने और उसे बिना किसी वजह के सलाखों के पीछे भेजने में शामिल सभी लोगों को कठोर सजा दी जानी चाहिए। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी  कार्रवाई की जाना चाहिए। ताकि भविष्य में उन्हें ऐसा कदम उठाने से पहले एक हजार बार सोचना पड़े।"

एंटरटेनमेंट डेस्क।  ड्रग ऑन क्रूज मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है। NCB ने अपनी चार्जशीट में शाहरुख खान के बेटे का नाम शामिल नहीं किया है । इससे शाहरुख और उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है। आर्यन खान को इस केस में आरोपी नहीं बनाए जाने पर बी टाउन के कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

हाल ही में इस लिस्ट में नाम शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी शामिल हो गया है। वेटरन अभिनेता और राजनेता ने हमेशा एसआरके और उनके परिवार के लिए खुलकर समर्थन दिया है। अब जबकि आर्यन इस केस से लगभग बरी हो गया है तो शत्रुघ्न ने खुशी जताते हुए सिस्टम पर तीखा प्रहार किया है। 

एनसीबी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग 
शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका रुख अब सही साबित हो गया है। सिन्हा ने कहा कि उन्होंने न केवल आर्यन खान का समर्थन किया था, बल्कि इस मामले में वे शाहरुख खान के साथ खड़े हुए थे। उन्होंने आगे कहा, "एक निर्दोष लड़के को फंसाने और उसे बिना किसी वजह के सलाखों के पीछे भेजने में शामिल सभी लोगों को कठोर सजा दी जानी चाहिए। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी  कार्रवाई की जाना चाहिए। ताकि भविष्य में उन्हें ऐसा कदम उठाने से पहले एक हजार बार सोचना पड़े।"

प्रतिशोध की राजनीति  

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि मामले से जुड़े एनसीबी अधिकारियों ने एजेंसी का नाम खराब किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने आर्यन खान को सिर्फ इसलिए प्रताड़ित किया है क्योंकि वह देश के सबसे पॉप्युल एक्टर शाहरुख खान के बेटे हैं। “यह प्रतिशोध की राजनीति प्रतीत होती है। यह स्वीकार्य नहीं है, खासकर एनसीबी जैसे हाई प्रोफाइल संस्थान द्वारा इस तरह के कृत्य को स्वीकार नहीं किया जा सकता है । मैं उस दर्द, पीड़ा और लाचारी को समझ सकता हूं जिससे शाहरुख खान गुजरे होंगे।

आर्यन खान बनेंगे डायरेक्टर
इस बीच, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आर्यन खान डायरेक्टर बनने की तैयारी कर रहे हैं। ये स्टार किड जल्द ही एक स्पेशल प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए देश के कई राज्यों में विजिट करेंगे। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक आर्यन की वेब सीरीज को पहले ही एक पॉप्युलर ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा स्पाॉन्सर  किया जा चुका है। इसके अलावा, उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के वरिष्ठ लेखकों और फिल्म प्रोड्यूसर द्वारा सलाह भी दी जाएगी। 

 

और पढ़ें...

टीवी की नागिन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, अपनी चहेती एक्ट्रेस को ऐसा देख चिंता में पड़े लोग

7 साल छोटे बॉयफ्रेंड से शादी कर रही थीं अर्चना पूरन सिंह तो ऐसा था परिवार का रिएक्शन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

व्हाइट साड़ी में दिखा दीपिका पादुकोण का स्टनिंग अवतार, 8 PHOTOS में देखें Cannes के आखिरी दिन कैसी दिखीं

आलिया भट्ट के दादा ससुर लगते हैं प्रेम चोपड़ा, 14 PHOTOS में देखें बॉलीवुड में कौन-कौन कपूर खानदान के रिश्तेदार

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में, क्या इनको पछाड़ पाएगी बॉर्डर 2?
Border 2 के हल्ले के बीच सलमान खान का धमाका, बैटल ऑफ गलवान को लेकर खेला माइंड गेम