
मुंबई। अपनी एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड जीत चुके एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) को इस दुनिया से अलविदा कहे 8 महीने हो चुके हैं। लेकिन एक फिल्म ऐसी भी है, जो उनकी मौत के 9 महीने बाद रिलीज होगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं इरफान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' की, जो नए साल में रिलीज होने वाली है। बता दें कि अगस्त 2017 में स्विट्जरलैंड के 70 वें लोकार्नो फिल्म समारोह में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे जानकारी शेयर करते हुए बताया कि पैनोरमा स्पॉटलाइट और 70 एमएम टॉकीज के साथ यह फिल्म 2021 की शुरुआत में रिलीज होगी।
इरफान की आखिरी फिल्म का डायरेक्शन और राइटिंग अनूप सिंह ने किया है। फिल्म में इरफान के अलावा गोलशिफतेह फराहानी, वहीदा रहमान और शशांक अरोरा ने काम किया है। फिल्म की कहानी नूरां नाम की एक लड़की की है, जो अपनी दादी से हीलिंग आर्ट स्कॉर्पियन सिंगिंग सीख रही है। फिल्म में इरफान एक ऊंट बेचने वाले का किरदार निभा रहे हैं, जिसे नूरां से प्यार हो जाता है।
जीते जी ये थी इरफान की आखिरी फिल्म :
2019 में न्यूरोइंडोक्राइन कैंसर जैसी बीमारी से ठीक होने के बाद इरफान ने अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग की थी। यह फिल्म इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी, जिसमें करीना कपूर, दीपक डोबरियाल, राधिका मदान ने काम किया है। निधन से ठीक दो दिन पहले इरफान बाथरूम में गिर गए थे। बाद में उन्हें आईसीयू में एडमिट करवाया गया था। हालांकि वे ठीक नहीं हो सके और 29 अप्रैल, 2020 को उनका निधन हो गया।
इन मशहूर फिल्मों में इरफान ने किया काम :
इरफान खान ने 'मकबूल', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'द लंच बॉक्स', 'पीकू', 'तलवार' और 'हिंदी मीडियम' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। उन्हें 'हासिल' (निगेटिव रोल), 'लाइफ इन अ मेट्रो' (बेस्ट एक्टर), 'पान सिंह तोमर' (बेस्ट एक्टर क्रिटिक) और 'हिंदी मीडियम' (बेस्ट एक्टर) के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।