क्या 'ब्रह्मास्त्र' के लिए पब्लिसिटी स्टंट थी आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की खबर? पति रणबीर कपूर ने बताई सच्चाई

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 22 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसी सिलसिले में एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर बात की है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले महीने एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अचानक अपनी प्रेग्नेंसी का एलान कर सबको हैरत में डाल दिया था। शादी के महज दो महोने बाद उनके प्रेग्नेंट होने वाली बात लोगों के गले नहीं उतर रही थी। इसे लेकर सोशल मीडिया पर आलिया और उनके पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को ट्रोल किया गया था। आलिया की पोस्ट पर कमेंट करने वाले ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया था कि यह रणबीर और उनकी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra Part One: Shiva) के लिए महज एक पब्लिसिटी स्टंट है। अब एक बातचीत में खुद रणबीर ने इन ट्रोलर्स को जवाब दिया और आलिया की प्रेग्नेंसी की सच्चाई सबको बताई है।

रणबीर ने क्या कहा अपने बयान में?

Latest Videos

अपनी अपकमिंग फिल्म  'शमशेरा' के  प्रमोशन में  व्यस्त रणबीर कपूर ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, "आलिया और मैंने शादीशुदा जोड़े के तौर पर सोचा कि दुनिया को इस बारे में बताना सही रहेगा। क्योंकि हमें लगा कि यह सही समय है। हम बस दुनिया के साथ अपनी यह ख़ुशी और खबर साझा करना चाहते थे। इसके अलावा हमारा कोई और इरादा नहीं था।"

सोशल मीडिया पर आने का कोई इरादा नहीं

जब रणबीर से पूछा गया कि क्या उन्हें प्रेग्नेंसी की खबर ने सोशल मीडिया जॉइन करने के लिए मजबूर नहीं किया? जवाब में उन्होंने कहा, "नहीं, बिल्कुल मजबूर नहीं किया। मैं अपनी जिंदगी में जहां हूं, वहां खुश हूं। मेरा स्टैंड अब भी वही है, जो पिछले कुछ सालों में रहा है।" गौरतलब है कि रणबीर कपूर किसी सोशल मीडिया अकाउंट पर नहीं हैं। वे इस प्लेटफॉर्म से दूरी बनाकर रखते हैं। 

27 जून को आलिया भट्ट ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी

14 अप्रैल 2022 को शादी के दो महीने बाद आलिया भट्ट ने 27 जून को प्रेग्नेंसी का एलान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें साझा करते हुए अपने चाहने वालों को बताया था कि वे मां बनने जा रही हैं। आलिया की इसी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए ट्रोलर्स ने 'इतना जल्दी तो पिज़्ज़ा भी डिलीवर नहीं होता' और 'यह फिल्म का प्रमोशन या कुछ और है' जैसे कमेंट्स किए थे।

9 सितम्बर को रिलीज होगी 'ब्रह्मास्त्र' 

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 : शिवा' 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इससे पहले 22 जुलाई को रणबीर कपूर की एक अन्य फिल्म 'शमशेरा' रिलीज होनी है, जिसका निर्देशन कारण मल्होत्रा ने किया है और संजय दत्त, वाणी कपूर रणबीर के को-एक्टर्स के तौर पर दिखाई देंगे।

और पढ़ें... 

बॉलीवुड की वह फिल्म, जिसका रिकॉर्ड 47 साल बाद भी कोई इंडियन फिल्म नहीं तोड़ पाई

उर्फी जावेद के बोल्ड अवतार पर क्या होता है उनके पैरेंट्स का रिएक्शन, एक्ट्रेस ने खुद कर दिया खुलासा

Khuda Haafiz Chapter II Movie Review : 5 साल की बेटी से गैंगरेप- हत्या का बदला ले रहे विद्युत , ऐसी है फिल्म

मजदूरों के साथ खेत में धान की रोपाई करती दिखी TV की पॉपुलर एक्ट्रेस, देखें 8 PHOTOS

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December