
एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडस्ट्री के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। अब सुनने में आ रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। बता दें कि दोनों हाल ही में पेरिस में छुट्टियां मनाकर वापस लौटे हैं और अब इनकी शादी की खबर आग की तरह इंडस्ट्री में फैली हुई है। वैसे आपको बता दें कि एक फेमस ज्योतिष ने भविष्यवाणी की थी कि ऋतिक की कुंडली में दो शादियों का योग है। उस समय भी यह भविष्यवाणी चर्चा में रही थी और इन दिनों एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है।
सभी के साथ अच्छा है सबा का बॉन्ड
हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ऋतिक और सबा हैप्पी रिलेशनशिप में हैं। वे साथ में काफी वक्त बिताते हैं। सबा का ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन के साथ भी अच्छा बॉन्ड है। इसके साथ ही वे ऋतिक के बच्चों के साथ भी घुल-मिल चुकी हैं। इस सबके बाद भी दोनों अपने रिश्ते को थोड़ा और वक्त देना चाहते हैं। दोनों फिलहाल शादी के बारे में नहीं सोच रहे।
अर्सलान और सुजैन के रिश्ते से कम्फर्टेबल हैं ऋतिक
वहीं दूसरी तरफ देखें तो ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन भी एक्टर अर्सलान गोनी संग रिलेशनशिप में हैं। दोनों अक्सर साथ में समय बिताते पाए जाते हैं। सिर्फ सुजैन ही नहीं ऋतिक भी अर्सलान के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हाल ही में चारो गोवा ट्रिप पर साथ भी गए थे। बता दें कि ऋतिक और सुजैन ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट करते हुए कहा था कि दोनों एक दूसरे के हमेशा दोस्त रहेंगे और एक दूसरे को हमेशा सपोर्ट करेंगे। लगता है दोनों वही कर रहे हैं।
30 सितंबर को रिलीज होगी 'विक्रम वेधा'
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर' की शूटिंग शुरू करेंगे। इससे पहले सैफ अली खान के साथ उनकी फिल्म 'विक्रम-वेधा' रिलीज होगी। यह फिल्म माधवन और विजय सेतुपति स्टारर 'विक्रम-वेधा' की ऑफिशियल रीमेक है। फिल्म इस साल 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।
और पढ़ें...
EXCLUSIVE: 'संजू' बायोपिक के बाद 4 साल तक पर्दे से गायब क्यों रहे रणबीर कपूर, एक्टर ने खुद बताई वजह
महज 3 फिल्मों में सिमटकर रह गया इस एक्ट्रेस का करियर, ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी डेब्यू फिल्म
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।