सार

एक्टर रणबीर कपूर यशराज बैनर की अगली फिल्म 'शमशेरा' में पहली बार एक्ट्रेस वाणी कपूर के अपोजिट नजर आएंगे। फिल्म में संजय दत्त भी विलन के रोल में होंगे। newsable.asianetnews.com के लिए रिचा बरुआ को दिए इस इंटरव्यू में रणबीर ने फिल्म की तैयारी और अपने को-एक्टर्स के बारे में बात की...

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई को आईमैक्स में रिलीज होगी। अब तक इस एक्शन फिल्म के टीजर, गानों और ट्रेलर को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया है। कहा जा रहा है कि यह मूवी लवर्स के लिए एक विजुअल ट्रीट की तरह होगी। आदित्य चोपड़ा के बैनर यशराज फिल्म्स तले निर्मित और करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर के अलावा रोनित रॉय, सौरभ शुक्ला और आशुतोष राणा जैसे कलाकार नजर आएंगे।

वाणी और मैं काम करते करते दोस्त बन गए
'शमशेरा' में रणबीर कपूर अपने एक्टिंग करियर में पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म में वे पिता और बेटे दोनों के रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और वाणी कपूर भी पहली बार साथ काम कर रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। वाणी कपूर के बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा, 'हम दोनों इस फिल्म की शूटिंग करते-करते ही दोस्त बन गए। हम दोनों ने एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा वक्त बिताया। मेरे ख्याल से उन्होंने फिल्म में बहुत ही कमाल का काम किया है। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि दर्शक उनके इस किरदार को कैसा रिस्पांस देते हैं। वाणी इस फिल्म का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।'

'संजू' के बाद ब्रेक पर नहीं, 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमशेरा' में बिजी था
वहीं जब हमने रणबीर से पूछा कि 'संजू' बायोपिक के बाद एक लंबा ब्रेक लेकर अब जब वो बड़े परदे पर वापस लौट रहे हैं तो कितने एक्साइटेड हैं? इसके जवाब में रणबीर बोले, 'फिल्म 'संजू' के बाद मैं 'शमशेरा' और 'ब्रह्मास्त्र' पर काम कर रहा था। जैसे ही मैंने इन दोनों फिल्में का काम खत्म किया वैसे ही मेरे पापा (ऋषि कपूर) बीमार पड़ गए। इसके बाद पेंडेमिक आ गया और इन सभी वजहों से मेरा ब्रेक लंबा हो गया। बाकी हमने हाल ही में 'शमशेरा' देखी और यह उससे भी बेहतर बनी है जैसा हमने सोचा था या जैसी स्क्रिप्ट हमने पढ़ी थी। मैं इस फिल्म को लेकर बहुत ही गर्व महसूस करता हूं और अब ऑडियंस के रिएक्शन का इंतजार कर रहा हूं।'

हमारे डायरेक्टर पहले से ही प्रिपेयर थे
वहीं डकैत के किरदार के लिए तैयारी करने के बारे में रणबीर बोले, 'मैंने इस किरदार में ढ़लने के लिए कई डकैतियां की हैं (मुस्कुराते हुए)। बरहाल यह पार्ट नेगेटिव नहीं है, बहुत पॉजिटिव है और मैं इसमें दो किरदार निभा रहा हूं। शमशेरा और बाली। हर फिल्म के साथ एक प्रिपरेशन जुड़ी होती है और हमारे डायरेक्टर पहले से ही बहुत ज्यादा प्रिपेयर थे तो हमें सिर्फ उनकी विजन के साथ चलना था। हां, इसके लिए हम सभी ने बहुत ज्यादा मेहनत जरूर की है।

संजू की बराबरी करना आसान नहीं था
रणबीर बोले, 'इस फिल्म के लिए मुझे बहुत ज्यादा फिजिकल और मेंटल ट्रांसफॉर्मेशन भी करना पड़ा। इसमें बहुत तगड़ा एक्शन है और मेरे सामने लीजेंड्री एक्टर संजय दत्त मौजूद है। संजय दत्त जैसे एक्टर की बराबरी करना किसी भी एक्टर के लिए आसान नहीं होता और उनके बराबर जाना मेरे लिए बहुत बड़ा चैलेंज था। मैं उनके बराबर लगूं इसके लिए मुझे बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ी।'

खुश हूं जो मुझे ये फिल्में मिलीं
फिल्म के वीएफएक्स पर बात करते हुए रणबीर ने कहा, 'मेरी दोनों ही फिल्में 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमशेरा' दर्शकों को अलग-अलग तरीके से इंगेज करेंगी। मैं खुद को बहुत ज्यादा भाग्यशाली मानता हूं जो मेरी फिल्मोग्राफी में यह दोनों फिल्में आईं। मैं इन दोनों फिल्मों की रिलीज को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं।'

वाणी बहुत प्यार डिजर्व करती हैं
'इस फिल्म में मैं और वाणी भी पहली बार साथ काम कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि दर्शक हम दोनों को और हमारे किरदारों को पसंद करेंगे। हमने साथ में कुछ गाने भी रिकॉर्ड किए हैं और उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा। वाणी ने भी इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है और वह बहुत सारा प्यार डिजर्व करती हैं।'

और पढ़ें...

EXCLUSIVE: अनुष्का शर्मा के आउटफिट पहनकर वाणी कपूर ने दिया था ऑडिशन, देखते ही ऐसा था यश चोपड़ा का रिएक्शन

जानिए आमिर की बेटी की पोस्ट पर फातिमा ने ऐसा क्या किया कमेंट कि यूजर बोले- 'बिगड़ी हुई मां की बिगड़ी हुई औलाद' 

महज 3 फिल्मों में सिमटकर रह गया इस एक्ट्रेस का करियर, ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी डेब्यू फिल्म