नहीं रही नौकरानी की दादी तो सांत्वना देने घर पहुंचे जैकी श्रॉफ, फैमिली के साथ फर्श पर बैठा दिखा एक्टर

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) को बॉलीवुड में उनकी दरियादिली के लिए जाना जाता है। जैकी न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों बल्कि अपने घर पर काम करने वाले नौकरों के दिलों में भी उतनी ही जगह रखते हैं। हाल ही में जैकी श्रॉफ के घर कई बरसों से काम करने वाली नौकरानी की दादी का निधन हो गया। जब यह बात जैकी श्रॉफ को पता चली तो वो सांत्वना देने मेड के घर पहुंच गए।

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2021 1:42 PM IST / Updated: Feb 02 2022, 10:12 AM IST

मुंबई। जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) को बॉलीवुड में उनकी दरियादिली के लिए जाना जाता है। जैकी न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों बल्कि अपने घर पर काम करने वाले नौकरों के दिलों में भी उतनी ही जगह रखते हैं। हाल ही में जैकी श्रॉफ के घर कई बरसों से काम करने वाली नौकरानी की दादी का निधन हो गया। जब यह बात जैकी श्रॉफ को पता चली तो वो सांत्वना देने मेड के घर पहुंच गए। जैकी श्रॉफ पुणे के मावल तहसील के पवनानगर स्थित मेड के घर पहुंचे और दुखी परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान जैकी श्रॉफ भी परिवार के बीच फर्श पर बैठे नजर आए।  

दीपाली की दादी की तस्वीर पर माल्यार्पण के लिए जाते अभिनेता जैकी श्रॉफ।

बता दें कि जैकी श्रॉफ के घर काम करने वाली मेड दीपाली तुपे की दादी तन्हाबाई ठाकरे का 100 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया था। दादी के निधन की जानकारी होते ही दीपाली टैक्सी करके पुणे रवाना हो गई। जब यह बात जैकी श्रॉफ को पता चली तो वो भी शुक्रवार की शाम को मावल स्थित दीपाली के घर पहुंचे। जैकी श्रॉफ यहां करीब 1 घंटे तक रुके और पूरी फैमिली को सांत्वना दी। बता दें कि जैकी श्रॉफ का मावल के चंदखेड़ में एक बंगला है और वो अक्सर मुंबई से यहां आते रहते हैं। चंदखेड़ा के लोगों का कहना है कि जग्गू दादा यहां घूमने जरूर आते हैं लेकिन वे अक्सर गांव के लोगों की मदद करते रहते हैं। 

पहले भी लोगों की मदद कर चुके जैकी श्रॉफ : 
इससे पहले द कपिल शर्मा शो में जज अर्चना पूरन सिंह ने जैकी श्रॉफ की दरियादिली को लेकर एक किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कि स्ट्रगलिंग डेज में जैकी श्रॉफ के पास जब भी पैसे नहीं होते थे और रास्ते में उन्हें कोई भिखारी दिख जाता था, तो वो मुझसे पैसे उधार लेकर उन भिखारियों की मदद करते थे। बाद में उस शो में पहुंचे जैकी श्रॉफ ने अर्चना पूरन सिंह को पांच सौ का नोट दिया था। कहा जाता है कि आज भी तीन बत्ती चॉल के लोगों की मदद करने के लिए जैकी श्रॉफ हमेशा तैयार रहते हैं। उनके एक फोन पर जैकी मदद के लिए दौड़े चले आते हैं। 

The Kapil Sharma Show: Jackie Shroff recalls playing a prank on his  girlfriend when he was young : Bollywood News - Bollywood Hungama

Share this article
click me!