200 करोड़ की ठगी मामले में ED ने भेजा जैकलीन फर्नांडिज और नोहा फतेही को समन, दोनों से होगी पूछताछ

Published : Oct 14, 2021, 11:41 AM ISTUpdated : Oct 14, 2021, 01:52 PM IST
200 करोड़ की ठगी मामले में ED ने भेजा जैकलीन फर्नांडिज और नोहा फतेही को समन, दोनों से होगी पूछताछ

सार

तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्र शेखर द्वारा 200 करोड़ रुपए की ठगी मामले में जैकलीन फर्नांडिज और नोरा फतेही को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन भेजा गया है। नोरा को समन जारी कर इस मामले में आज यानी गुरुवार को पूछताछ में शामिल होने को कहा गया है।

मुंबई. दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्र शेखर (Sukesh Chandra Shekhar) द्वारा 200 करोड़ रुपए की ठगी मामले में जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा समन भेजा गया है। नोरा को समन जारी कर इस मामले में आज यानी गुरुवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। ईडी इस मामले में नोरा का बयान दर्ज करेगा। वहीं, जैकलीन को फिर से समन भेजा है। उनसे ईडी शुक्रवार यानी 15 अक्टूबर को पूछताछ करेंगी। बता दें कि इस मामले में ईडी द्वारा जैकलीन से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है। पहले ईडी को लग था कि जैकलीन इस मामले में शामिल हैं, लेकिन बाद में पता चला कि वो इस मामले की विक्टिम हैं। सुकेश ने लीना पॉल के जरिए जैकलीन को ठगा था। जैकलीन ने ईडी को दिए अपने पहले बयान में कई अहम जानकारियां दी थी।


- सुकेश की करीबी लीना पॉल से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ भी की थी। सुकेश को स्पेशल सेल ने रंगदारी मामले में गिरफ्तार किया था और वो फिलहाल EOW (आर्थिक अपराध ब्यूरो) की कस्टडी में है। 23 अगस्त को तिहाड़ जेल के अंदर से अब तक की सबसे बड़ी रंगदारी (200 करोड़) वसूलने के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर और फिल्म एक्ट्रेस लीना पॉल के चेन्नई स्थित बंगले पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था। इस दौरान ईडी ने यहां से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की थी। इसके अलावा यहां से 15 लग्जरी गाड़िया भी मिली थीं। 


- रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाई प्रोफाइल ठग सुकेश जेल से भी बड़े-बड़े बिजनसमैन से संपर्क में था और फोन करके सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट में मैटर सुलझाने का दावा करके पैसे वसूलता था। जेल में मोबाइल फोन मिलने के बाद से जेल प्रशासन से जुड़े कुछ अधिकारी पहले से ही निगाह में आ गए थे। 


कौन है सुकेश चंद्रशेखर 
बता दें कि सुकेश वही शख्स है, जिसने एआईएडीएमके डिप्टी चीफ टीटीवी दिनाकरन से 2 करोड़ रुपए लेकर चुनाव चिन्ह दिलवाने का वादा किया था। इस मामले का खुलासा होने के बाद सुकेश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। 

 

ये भी पढ़े-

बिखरे बाल, बिना मेकअप और चप्पलों में नजर आई मलाइका अरोड़ा, हालत देख सभी को लगा झटका, ये भी दिखे

शोले के 1 खास सीन को शूट करने में लगे थे इतने साल, अमिताभ बच्चन ने बताई इसके पीछे की दिलचस्प वजह

ऐसा क्या हुआ कि करीना कपूर को बाल्टी-मग्गा लेकर घूमना पड़ा, बेबो की ऐसी फोटो देख चकराया सभी की सिर

बढ़ी दाढ़ी और बॉबी देओल के चेहरे पर दिखे धब्बे, सलमान खान की बहन-बहनोई के साथ यहां आए नजर, PHOTOS

Bigg Boss 15: औरतगिरी नहीं करता मेरा पति.. गुस्साई 'बालिका वधू' ने लगाई इसको लताड़, दी चुनौती भी

बिन मेकअप गुस्से में दिखीं करीना कपूर, शर्ट-जींस और खुले बालों में कुछ यूं नजर आईं बेबो : PHOTOS

करीना के बाद अब बिन मेकअप दिखी शक्ति कपूर की बेटी, कैमरा देख हाथों से चेहरा छुपाती दिखीं श्रद्धा कपूर

जेल में बिस्किट-पानी पर जी रहे आर्यन खान, ऐसी हो गई हालत, इधर शत्रुघ्न सिन्हा ने मारा शाहरुख को ताना

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह
Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!