Jacqueline Fernandez और चंद्रशेखर के Kiss की नई फोटो वायरल,अदाकारा ने की अपील- मेरी प्राइवेसी का रखे ख्याल

Published : Jan 08, 2022, 07:31 PM ISTUpdated : Jan 08, 2022, 09:15 PM IST
Jacqueline Fernandez और चंद्रशेखर के Kiss की नई फोटो वायरल,अदाकारा ने की अपील- मेरी प्राइवेसी का रखे ख्याल

सार

जैकलीन फर्नांडिस हमेशा से यह कहती नजर आईं है कि सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं रहा, बल्कि वो खुद उसका शिकार हुई हैं। लेकिन समाने आई तस्वीरें दोनों के रिश्तों की पोल खोलता दिखाई दे रही है। हालांकि प्राइवेट तस्वीर लीक होने पर दुखी एक्टर ने स्टेटमेंट जारी की है।

मुंबई. बॉलिवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का ठक सुकेश चंद्रशेखर ( Sukesh Chandrasekhar) के साथ एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सुकेश चंद्रशेखर अदाकारा को किस करते नजर आ रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस के गले पर लव बाइट के भी निशान दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के वायरल होने से जैकलीन फर्नांडिस बेहद दुखी हैं और उन्होंने  स्टेटमेंट जारी करके मीडिया से अपील की है कि वो उनके निजी जिंदगी का सम्मान करें।

जैकलीन फर्नांडिस हमेशा से यह कहती नजर आईं है कि सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं रहा, बल्कि वो खुद उसका शिकार हुई हैं। लेकिन समाने आई तस्वीरें दोनों के रिश्तों की पोल खोलता दिखाई दे रही है। अपनी प्राइवेट लाइफ से जुड़ी तस्वीर लीक होने के बाद अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टेटमेंट जारी करके मीडिया से अपील की है। उन्होंने लिखा,'यह देश और यहां के लोगों ने मुझे हमेशा बहुत ज्यादा प्यार और इज्जत दी है। इसमें मीडिया के दोस्त भी शामिल हैं जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं बहुत बुरे दौर से गुजर रही हूं और मुझे उम्मीद है कि मेरे दोस्त और चाहनेवाले इसे देख सकते हैं। एक भरोसे के साथ मैं मीडिया से अपील करती हूं कि ऐसे फोटो वायरल मत कीजिए जो मेरे पर्सनल लाइफ से जुड़े हुए हैं। आप अपने प्रियजनों के साथ ऐसा नहीं करते मैं उम्मीद करती हूं कि आप मेरे साथ भी ऐसा नहीं करेंगे। न्याय और अच्छे विचार के प्रचार की आशा करती हूं। थैक्यू।'

ईडी ने जैकलीन से की थी पूछताछ 

बता दें कि इससे पहले भी जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर की कई रोमांटिक तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं। गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के बाद वह चर्चा में रही हैं। ईडी की पूछताछ में अदाकारा ने बताया था कि वह सुकेश चंद्रशेखर से साल 2017 से संपर्क में हैं। इस दौरान उन्होंने महंगे गिफ्ट लेने की बात कबूल की थी। इसके साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि 15 लाख रुपए उनके भाई के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं जो ऑस्ट्रेलिया में रहता हैं।

जैकलीन की मां को पड़ा था दिल का दौरा

इस हफ्ते की शुरुआत में जैकलीन फर्नांडीज की मां को दिल का दौरा पड़ने के बाद बहरीन के अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहां उनका इलाज चल रहा था। सुकेश चंद्रशेखर मामले में जांच चलने की वजह से जैकलीन को अभी तक देश छोड़ने की अनुमति नहीं मिली है। उसने पहले क्रिसमस के आसपास ईडी से अनुरोध किया था कि उन्हें देश से बाहर जाने की अनुमति दी जाए, लेकिन एजेंसी ने उनके अनुरोध को ठुकरा दिया था।

और पढ़ें:

Rajkummar Rao पत्रलेखा के संग रोमांटिक अंदाज में आए नजर, तस्वीरें देख फैंस बोले-भाभी का पल्लू किसने पकड़ा है

KANGANA RANAUT ने साड़ी में लगाया ग्लैमर का तड़का, खूबसूरती देख फैंस हुए फिदा

NEHA DUPIA ने फैमिली के साथ की पूल में मस्ती, बेटे का नाम जान फैंस ने लुटाया खूब प्यार

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 हिट कराने बनाया भयानक मास्टर प्लान, BOX OFFICE पर मचेगा तहलका
Border 2 Box Office Day 1 Prediction: सनी देओल की फिल्म ने कमाए 200 CR, प्री सेल्स में दिखाई ताकत