'कुर्सी की पेटी बांध लो, टेकऑफ का टाइम आ गया', सपनों को उड़ान देने के लिए पंख है जाह्नवी की 'गुंजन सक्सेना'

Published : Aug 01, 2020, 02:22 PM ISTUpdated : Aug 01, 2020, 02:23 PM IST
'कुर्सी की पेटी बांध लो, टेकऑफ का टाइम आ गया', सपनों को उड़ान देने के लिए पंख है जाह्नवी की 'गुंजन सक्सेना'

सार

जाह्नवी कपूर की मोस्टअवेटेड फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। धर्मा प्रोक्शन के तहत बनी इस फिल्म का ट्रेलर धर्मा के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसमें जाह्नवी एयरफोर्स पायलय गुंजन सक्सेना के किरदार में नजर आ रही हैं।

मुंबई. जाह्नवी कपूर की मोस्टअवेटेड फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। धर्मा प्रोक्शन के तहत बनी इस फिल्म का ट्रेलर धर्मा के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसमें जाह्नवी एयरफोर्स पायलय गुंजन सक्सेना के किरदार में नजर आ रही हैं। इसमें उनके सपनों और संघर्षों को दिखाया गया है। ट्रेलर जोश से भरपूर नजर आ रहा है। साथ ही ये यंगस्टर्स और खासकर लड़कियों के लिए एक प्रेरणादायक स्टोरी है। 

पंकज त्रिपाठी ने निभाया है गुंजन सक्सेना के पिता का रोल 

ट्रेलर के मुताबिक, फिल्म में पंकज त्रिपाठी, गुंजन सक्सेना बनी जाह्नवी कपूर के पिता का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी को हर मुश्किल से लड़ने और उनसे सबक सीखने के लिए प्रेरित करते हैं। वो अपनी बेटी के साथ हर कदम, हर मोड़ पर खड़े होते हैं। चूंकि, यह फिल्म महिला पायलट 'गुंजन सक्सेना' की जिंदगी के ऊपर आधारित है, जिसे ध्यान में रखते हुए एक महिला के संघर्षों को ट्रेलर में अहमियत दी गई है।

बता दें, ये फिल्म पहले 13 मार्च, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज की जानी थी, लेकिन कोविड-19 के चलते इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। अब इसकी स्ट्रीमिंग OTT प्लेटफॉर्म पर 12 अगस्त को स्ट्रीम की जाएगी। 

बता दें, यह फिल्म इंडियन एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है। गुंजन सक्सेना 1999 के गृह युद्ध में प्रवेश करने वाली पहली महिला लड़ाकू विमान चालकों में से एक थीं।


 

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?