
मुंबई। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। पड़ोसी देश के नेताओं से लेकर पीएम इमरान खान तक, सभी भारत के खिलाफ ऊलजुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। इमरान खान ने हाल ही में एक ऐसा ही ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फासीवादी सरकार का मुखिया बताते हुए अल्पसंख्यकों के लिए खतरनाक बताया था। इमरान के इस छटपटाहट भरे बयान पर गीतकार जावेद अख्तर ने उन्हें करारा जवाब दिया है।
क्या बोले जावेद अख्तर...
इमरान खान को जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने ट्वीट किया- ''मिस्टर इमरान खान, मैं एहसान फरामोश होऊंगा, अगर मैं भारतीय अल्पसंख्यकों के प्रति आपकी चिंता का आभार व्यक्त नहीं करता। मैं ये बात सोच भी नहीं सकता कि आप अपने देश के हिंदू, ईसाई, अहमदिया, मुहाजिर और बलोच लोगों की कितनी हिफाजत करते हैं और उनके प्रति आपका रवैया कितना प्रोटेक्टिव है।''
भारत के लिए इतनी चिंता देख अच्छा लगा...
एक और ट्वीट में जावेद अख्तर ने कहा- इमरान खान, मुझे नेहरू-गांधी के भारत के लिए आपको इतनी चिंता करते हुए देखकर काफी अच्छा लग रहा है। वैसे ये नेहरू-गांधी का वही फैब्रिक है, जिसे आपके कायदे-आजम ने 1947 में तार-तार कर दिया था। याद है न आपको?
ऋषि कपूर ने किया जावेद अख्तर का सपोर्ट...
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को दिए गए जावेद अख्तर के इस जवाब को जहां कुछ लोग काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इसे जावेद अख्तर का ढोंग कह रहे हैं। हालांकि ऋषि कपूर को जावेद अख्तर का जवाब अच्छा लगा और उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए 'Yo' लिखा है।
क्या बोले थे इमरान खान...
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए इमरान ने कहा था- ''मोदी सरकार पाकिस्तान के लिए तो एक बड़ा खतरा है ही, साथ ही भारत के अल्पसंख्यकों और नेहरू-गांधी' के इंडिया के लिए भी खतरनाक है। आरएसएस और बीजेपी के संस्थापकों की नाजी विचारधारा और नरसंहार करने वाली इस आइडियोलॉजी को जानने के लिए गूगल कीजिए।''
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।