Javed Akhtar Defamation Case: बढ़ी कंगना रनोट की मुश्किलें, सुनवाई में नहीं हुई शामिल तो होगा एक्शन

कंगना रनोट के सिर पर मुसीबत मंडराती नजर आ रही है। दरअसल, जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था। कोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई करते हुए कंगना को फटकार लगाई है और 1 सितंबर को होने वाली सुनवाई में मौजूद रहने का आदेश दिया है।

मुंबई. कंगना रनोट  (Kangana Ranaut) की गिनती उन सेलेब्स में की जाती है, जो ऐसा कुछ कर जाते हैं कि सुर्खियों में आ जाते है। और यही वजह है कि कंगना अक्सर मुसीबत में पड़ जाती है। फिलहाल उनके सिर पर एक और मुसीबत मंडराती नजर आ रही है। दरअसल, जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था। कोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई करते हुए कंगना को फटकार लगाई है। बता दें कि कंगना इस केस की सुनवाई में मौजूद नहीं हो रही हैं और अब ने कोर्ट ने उनके इस रवैए पर नाराजगी जताई है। 


मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कोर्ट ने कंगना अगली सुनवाई में मौजूद रहने को कहा है। यह सुनवाई 1 सितंबर को होगी। कोर्ट ने यह भी साफतौर पर कहा है कि अगर कंगना सुनवाई के दौरान मौजूद नहीं रही तो उनके खिलाउ गिरफ्तारी वारंट इश्यू किया जाएगा। बता दें कि कंगना ने भी अपने वकील के जरिए के याचिका कोर्ट में दायर की थी ताकि उन्हें कोर्ट में पेश न होना पड़ा लेकिन उनका यह पासा उल्टा पड़ गया क्योंकि कोर्ट उनकी याचिका खारिज कर दी है।

Latest Videos


बता दें कि जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था क्योंकि उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जावेद अख्तर का नाम भी लिया था। इस मामले में 1 मार्च को कंगना के खिलाफ जमानती वारंट भी जारी किया गया था।


कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म धाकड़ को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज करने का ऐलान किया है। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। वहीं फैन्स को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवी का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा कंगना तेजस और मणिकर्णिका रिटर्न्स- द लीजेंड ऑफ दिद्दा में भी नजर आएंगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह