Javed Akhtar Defamation Case: बढ़ी कंगना रनोट की मुश्किलें, सुनवाई में नहीं हुई शामिल तो होगा एक्शन

Published : Jul 28, 2021, 10:32 AM ISTUpdated : Jul 28, 2021, 10:38 AM IST
Javed Akhtar Defamation Case: बढ़ी कंगना रनोट की मुश्किलें, सुनवाई में नहीं हुई शामिल तो होगा एक्शन

सार

कंगना रनोट के सिर पर मुसीबत मंडराती नजर आ रही है। दरअसल, जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था। कोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई करते हुए कंगना को फटकार लगाई है और 1 सितंबर को होने वाली सुनवाई में मौजूद रहने का आदेश दिया है।

मुंबई. कंगना रनोट  (Kangana Ranaut) की गिनती उन सेलेब्स में की जाती है, जो ऐसा कुछ कर जाते हैं कि सुर्खियों में आ जाते है। और यही वजह है कि कंगना अक्सर मुसीबत में पड़ जाती है। फिलहाल उनके सिर पर एक और मुसीबत मंडराती नजर आ रही है। दरअसल, जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था। कोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई करते हुए कंगना को फटकार लगाई है। बता दें कि कंगना इस केस की सुनवाई में मौजूद नहीं हो रही हैं और अब ने कोर्ट ने उनके इस रवैए पर नाराजगी जताई है। 


मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कोर्ट ने कंगना अगली सुनवाई में मौजूद रहने को कहा है। यह सुनवाई 1 सितंबर को होगी। कोर्ट ने यह भी साफतौर पर कहा है कि अगर कंगना सुनवाई के दौरान मौजूद नहीं रही तो उनके खिलाउ गिरफ्तारी वारंट इश्यू किया जाएगा। बता दें कि कंगना ने भी अपने वकील के जरिए के याचिका कोर्ट में दायर की थी ताकि उन्हें कोर्ट में पेश न होना पड़ा लेकिन उनका यह पासा उल्टा पड़ गया क्योंकि कोर्ट उनकी याचिका खारिज कर दी है।


बता दें कि जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था क्योंकि उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जावेद अख्तर का नाम भी लिया था। इस मामले में 1 मार्च को कंगना के खिलाफ जमानती वारंट भी जारी किया गया था।


कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म धाकड़ को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज करने का ऐलान किया है। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। वहीं फैन्स को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवी का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा कंगना तेजस और मणिकर्णिका रिटर्न्स- द लीजेंड ऑफ दिद्दा में भी नजर आएंगी।
 

PREV

Recommended Stories

Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस में रोने लगे सनी देओल, देखें इमोशनल VIDEO