एक हफ्ते में सिर्फ इतने करोड़ कमा पाई जयेशभाई जोरदार, रणवीर सिंह का 12 साल का स्टारडम खतरे में

रणवीर सिंह स्टारर मूवी जयेशभाई जोरदार हफ्तेभर में ही टिकट खिड़की पर दम तोड़ चुकी है। करीब 70 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म के लिए अपनी लागत निकाल पाना भी मुश्किल लग रहा है। इससे अब रणवीर का स्टारडम भी खतरे में पड़ता दिख रहा है। 

मुंबई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) बॉक्सऑफिस पर दम तोड़ चुकी है। 13 मई को रिलीज हुई इस फिल्म से मेकर्स को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म टिकट खिड़की पर टांय-टांय फिस्स हो गई। रिलीज के बाद इस फिल्म ने पहले हफ्ते में महज 14.75 करोड़ का कलेक्शन किया। छठे और सातवें दिन तक तो फिल्म की कमाई महज 65 और 50 लाख पर सिमट गई। वहीं ओवरसीज की बात करें तो फिल्म ने 5.23 करोड़ कमाए। यानी कुल मिलाकर फिल्म यह फिल्म हफ्तेभर में महज 23 करोड़ रुपए ही जुटा पाई। 

रणवीर सिंह का 12 साल पुराना स्टारडम खतरे में : 
बता दें कि रणवीर सिंह ने 2010 में फिल्म 'बैंड बाजा बरात' से डेब्यू किया था। उनकी पहली ही फिल्म हिट रही और 10 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने तीन गुना ज्यादा कमाई करते हुए करीब 31 करोड़ का कलेक्शन किया। इस फिल्म के साथ ही रणवीर सिंह की बॉलीवुड में एक अलग पहचान बन चुकी थी। इसके बाद वो लेडिज वर्सेज रिक्की बहल, गुंडे, दिल धड़कने दो, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, गली ब्वॉय और सूर्यवंशी जैसी हिट फिल्मों के बूते अपना स्टारडम बनाने में कामयाब रहे। हालांकि, कोरोना महामारी के दौर में 2021 में आई उनकी फिल्म 83 फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद जयेशभाई जोरदार के कमजोर कलेक्शन से अब रणवीर सिंह का स्टारडम खतरे में पड़ता दिख रहा है। 

Latest Videos

लागत निकालने को भी तरस रही जयेशभाई जोरदार : 
रिपोर्ट्स की मानें तो जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) का बजट करीब 70 करोड़ रुपए के आसपास है। फिल्म को बनाने में 50 करोड़, जबकि प्रमोशन और दूसरे खर्चों में 20 करोड़ रुपए लगे हैं। फिल्म की हफ्तेभर की कमाई देखकर ये कहना मुश्किल नहीं होगा कि जयेशभाई जोरदार के लिए अपनी लागत निकाल पाना भी कठिन नजर आ रहा है। बता दें कि जयेशभाई जोरदार के प्रोड्यूसर यशराज फिल्म्स हैं, जबकि डायरेक्शन दिव्यांग ठक्कर का है। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा शालिनी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह ने भी काम किया है। 

वर्ल्डवाइड 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी फिल्म : 
बता दें कि जयेशभाई जोरदार 13 मई को वर्ल्डवाइड 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी। फिल्म को भारत में 2250 जबकि ओवरसीज 1250 स्क्रीन्स मिली हैं। हालांकि, फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 3.25 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके बाद दूसरे दिन 4 करोड़, तीसरे दिन 4.75 करोड़, चौथे दिन 1 करोड़, पांचवे दिन 80 लाख, छठे दिन 65 लाख और सातवें दिन 50 लाख रुपए कमाए। इस तरह एक हफ्ते में फिल्म सिर्फ 15 करोड़ की कमा सकी। 

ये भी पढ़ें : 

मिलिए जयेशभाई जोरदार की ऑनस्क्रीन वाइफ से, कुछ ऐसी है मूवी की बाकी स्टारकास्ट

आखिर कौन है जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह की बीवी, रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और ग्लैमरस है एक्ट्रेस

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts