पृथ्वीराज फिल्म पर अब करणी सेना ने तरेरी आंखें, नाम बदलिए नहीं तो रिलीज नहीं होने देंगे मूवी

Published : May 22, 2022, 08:25 PM IST
पृथ्वीराज फिल्म पर अब करणी सेना ने तरेरी आंखें, नाम बदलिए नहीं तो रिलीज नहीं होने देंगे मूवी

सार

पृथ्वीराज रिलीज के पहले गुर्जर महासभा ने टांग अड़ा दी है। इसके मुखिया ने दावा किया है कि पृथ्वीराज चौहान गुर्जर राजवंश थे। मूवी में उन्हें राजपूत राजा दिखाया गया है। वहीं गुर्जर महासभा के इस दावे के विपरीत राजपूतों की करणी सेना ने  फिल्म का टाइटल ही बदलने की मांग कर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshay Kumar's Prithviraj in trouble before release :  पृथ्वीराज फिल्म रिलीज के लिए तैयार है।  हालांकि इससे जुड़े कई विवाद अब सामने आ रहे हैं। सबसे पहले तो अक्षय कुमार के इस रोल में फिट ना बैठने को लेकर मीम्म बनाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस फिल्म में पृथ्वीराज के लिए पहली पसंद सनी देयोल थे। यशराज फिल्मस के कहने पर इस फिल्म में ज्यादा बिकाऊ अक्षय कुमार को साइन किया गया। पिक्चर रिलीज होने के बाद ये मुद्दा जोर पकड़ सकता है। वहीं अब इस फिल्म से एक और विवाद जुड़ता नज़र आ रहा है। 

पृथ्वीराज रिलीज के पहले गुर्जर महासभा ने टांग अड़ा दी है। इसके मुखिया ने दावा किया है कि पृथ्वीराज चौहान गुर्जर राजवंश थे। मूवी में उन्हें राजपूत राजा दिखाया गया है। वहीं गुर्जर महासभा के इस दावे के विपरीत राजपूतों की करणी सेना ने  फिल्म का टाइटल ही बदलने की मांग कर दी है। करणी सेना के प्रतिनिधि का कहना है कि मूवी के टाइटल में सम्राट जोड़कर इसे 'सम्राट पृथ्वीराज चौहान' ( samraat prthveeraaj chauhaan) रखा जाए।

यशराज फिल्मस सहमत
करणी सेना के स्पोकपर्सन ने कहा कि, यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी से एक मुलाकात करके की है। हमने मूवी का टाइटल बदलने की मांग रखी है। वो हमारी मांग को माने गए हैं। हालांकि इस बारे में यशराज बैनर की तरफ से कोई बात नहीं की गई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

राजास्थान में नहीं होगी रिलीज
वहीं करणी सेना ने साफ कर दिया है कि,  'अगर मेकर्स फिल्म का नाम नहीं बदलते तो फिल्म को राजस्थान में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। राजस्थान के सिनेमाघरों को पहले ही ताकीद की जा चुकी है। प्रदेश के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स को इस मामले में चेतावनी दे चुके हैं। 


चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया निर्देशन
अक्षय कुमार का स्टारर पृथ्वीराज 3 जून को थिएटर में रिलीज की जाएगी। इस मूवी अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और मानव विज (Sanjay Dutt, Sonu Sood, Ashutosh Rana and Manav Vij ) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ( Former Miss World Manushi Chhillar) पृथ्वीराज से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन चाणक्य का ऐतिहासिक किरदार निभाने वाले चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।

 

ये भी देखें : 
बीजेपी सांसद के विरोध के बीच रामलला के दर्शन करने नहीं जाएंगे राज ठाकरे, जानिए क्या है कारण

राज ठाकरे ने भी शिल्पा शेट्टी के पति के ले लिए मजे, बोले- मैं कोई कुंद्रा नहीं, जो मेरी तस्वीरें खींच रहे

राज ठाकरे की चेतावनी, मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटवाए सरकार वर्ना मस्जिद गेट पर हनुमान चालीसा लाउडस्पीकर पर बजेगा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में इन 2 हसीनाओं ने किया धमाकेदार डेब्यू, एक की उम्र 20-दूसरी है 23 साल की
2026 में अजय देवगन छोड़ेंगे ये आदतें, नुसरत भरूचा समेत 3 स्टार ने भी लिया प्रण!