Attack Trailer : देश को दुश्मनों से बचाने और आतंकवादियों की नाक में दम करने आ रहे जॉन अब्राहम

Published : Mar 07, 2022, 03:42 PM IST
Attack Trailer : देश को दुश्मनों से बचाने और आतंकवादियों की नाक में दम करने आ रहे जॉन अब्राहम

सार

जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिज की फिल्म अटैक का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। ट्रेलर में वे भारत के पहले सुपर सोल्जर के रोल में नजर आ रहे हैं, जो आतंकवादियों का सफाया करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं ट्रेलर में जॉन जबरदस्त एक्शन करते हुए भी रहे हैं। फिल्म इसी साल 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

मुंबई. जॉन अब्राहम  (John Abraham) और जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) की फिल्म अटैक (Attack) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। ट्रेलर में वे भारत के पहले सुपर सोल्जर के रोल में नजर आ रहे हैं, जो आतंकवादियों का सफाया करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं ट्रेलर में जॉन जबरदस्त एक्शन करते हुए भी रहे हैं। आपको जानकर हैरानी हो कि उनकी ये फिल्म कई पार्ट में रिलीज होने वाली है। एक मिनट 38 सेकंड के ट्रेलर में दिखाया कि जॉन को कैसे टेक्नोलॉजी और आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए एक सुपर सोल्जर बनाया जाता है। वो संसद भवन के अंदर आतंकियों से मुकाबला करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में जॉन और जैकलीन के कुछ रोमांटिक सीन्स भी देखने मिले। हालांकि, ट्रेलर में ये भी दिखाया कि जैकलीन के साथ हुए एक हादसे से उनकी जिंदगी कैसे बदल जाती है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) खुफिया एजेंसी की ऑफिसर के रोल में हैं। 


फिल्म में VFX के जबरदस्त इस्तेमाल
सामने आए फिल्म अटैक के ट्रेलर को देखकर लगता है कि इसमें वीएफएक्स का जबरदस्त तरीके से इस्तेमाल किया गया है। जॉन की इस फिल्म को लक्ष्य राज आनंद ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को जॉन ने ही प्रोड्यूसर भी किया है। ये फिल्म इसी साल 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आपको बता दें कि ट्रेलर देखकर फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- आखिरकार जॉन अब्राहम धमाके के साथ वापसी कर रहे हैं। एक अन्य ने लिखा- ट्रेलर तो एकदम फायर है बॉस। एक ने लिखा- ट्रेलर बहुत शानदार है, ये फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- इसके एक्शन सीन्स बॉलीवुड को एक अलग लेवल पर ले जाएंगे। 


- बात जॉन अब्राहम के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी डायरेक्‍टर मिलाप मिलन झावेरी की फ‍िल्‍म सत्‍यमेव जयते 2 इस साल मई में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। वे डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद की फ‍िल्‍म पठान में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। वे एक विलेन 2 में अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। इस फिल्म का कॉन्‍सेप्‍ट खास होगा क्‍योंकि एक खलनायक का मुकाबला दूसरे खलनायक से होगा।

 

ये भी पढ़ें
शादी के बाद पहली रात को क्या हुआ, Bhagyashree के पति ने सबके सामने खोला राज, ऐसे किया पत्नी ने रिएक्ट

कभी मां की गोद में चौंकता तो कभी बड़े भाई Taimur संग बतियाता दिखा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, अनसीन Photos

कभी बने खौफनाक विलेन तो कभी कॉमेडियन, Anupam Kher ने अपने किरदारों में कई तरह के रंग भर जीता दिल

आगे से लेकर पीछे तक जालीदार कपड़ों में दिखी Nia Sharma तो रश्मि देसाई ने पहनी हद से ज्यादा बोल्ड ड्रेस

जिसके लिए Anupam Kher ने फ्लेटफॉर्म पर गुजारी रातें जब वो हाथ से निकला तो खो बैठे आपा, दे डाल था श्रॉप

5 साल के बेटे ने ऐसा डराया गिरते-गिरते बचे Saif Ali Khan तो अपनी में धुन में मगन दिखी Kareena Kapoor

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रिजेक्ट फिल्मों में काम कर स्टार बने रणवीर सिंह, डेब्यू मूवी के लिए भी नहीं थे पहली पसंद
2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा