जुग जुग जियो का नया गाना दुपट्टा रिलीज़, वरुण धवन, अनिल कपूर और मनीष पॉल के साथ आप भी करें डांस करें

जुग-जुग जियो फिल्म के तीसरे गाने दुप्पटा पर थिरकने के लिए तैयार हो जाइए, इस सांग में वरुण धवन, अनिल कपूर और मनीष पॉल ने जमकर मस्ती की है। इस गाने में ये सभी कलाकार एक क्लब में लेडीलव्स के बिना मस्ती करते दिख रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क। JugJug Jiyo  का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बड़ी स्टार कास्ट हो या गाने, इस फिल्म ने खूब धूम मचा रखी है। दो गाने रिलीज़ हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर इसको लेकर पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिला है। इस पर लोग जमकर रील बाकर शेयर कर रहे हैं। वहीं अब इसमें तेज़ी से इज़ाफा होने जा रहा है। 

जुग-जुग जियो फिल्म के तीसरे गाने दुप्पटा पर थिरकने के लिए तैयार हो जाइए, इस सांग में वरुण धवन, अनिल कपूर और मनीष पॉल ने जमकर मस्ती की है। इस गाने में ये सभी कलाकार एक क्लब में लेडीलव्स के बिना मस्ती करते दिख रहे हैं।

Latest Videos

वरुण धवन, अनिल कपूर और मनीष पॉल ने दिखाई डांस की मस्ती 

गाने की शुरुआत वरुण धवन, अनिल कपूर और मनीष पॉल ( Varun Dhawan, Anil Kapoor and Maniesh Paul) के क्लब में धमाकेदार एंट्री के साथ होती है। इस गाने को डाइसबी और श्रेया शर्मा ने अपनी आवाज़े दी हैं। यह एक परफेक्ट पार्टी सॉन्ग है, जिसमें वरुण धवन ने डांस फ्लोर पर शानदार मूव्स दिखाए है। इसका रिद्म इतना शानदार है कि ये गाना आपको भी डांस फ्लोर पर आने पर मजबूर कर देगा। इस गाने के दूसरे पार्ट में कियारा आडवाणी ( Kiara Advani) भी गाने में शामिल हो जाती हैं। पिंक कलर की मिनी ड्रेस में वह बेहद हॉट लग रही हैं और उनके डांस मूव्स किसी को भी घायल कर सकते हैं। इस गाने में फैन्स को एक बार फिर वरुण और कियारा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

देखें दुप्पटा सांग-

जुगजुग जियो इस साल 24 जून को रिलीज हो जा रही है। इसके प्रमोशन के लिए सभी प्रमुख कलाकार इस वीकऐेंड से धमाकेदार प्रचार शुरू करने जा रहे हैं। बता दें कि वरुण इस समय पेरिस में हैं, जहां वह जाह्नवी कपूर ( Janhvi Kapoor) के साथ नितेश तिवारी की फिल्म बवाल की शूटिंग कर रहे हैं। वे 12 जून को मुंबई लौटने के बाद जुगजुग जियो फिल्म के लिए प्रचार शुरू करेंगे। वहीं अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी इस समय देश में मौजूद नहीं हैं वे भी फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा लेंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फ्लाई ओवर पर गाय का झुंड़ देख CM Rekha Gupta ने रुकवाया काफिला और फिर...
नेहा धूपिया ने रेड गाउन में ढाया कहर #shorts
SHOCKING: गुजरात के स्कूल में चुनौती स्वीकार करने के बाद 40 छात्रों ने खुद को मारा ब्लेड
गाजा के लोगों को सोमालीलैंड में बसाएंगे ट्रंप! एक्सपर्ट से जानें चौंकाने वाले फैक्ट
Chandra Shekhar को पसंद नहीं आया Saugat-e-Modi, कहा- सियासत इस कदर लोगों पर एहसान करती है, फिर...