तो क्या Ranveer Singh की 83 को इस वजह से OTT पर रिलीज करने का प्लान बना रहे मेकर्स, सामने आई ये वजह

Published : Jan 03, 2022, 09:50 AM ISTUpdated : Jan 03, 2022, 10:07 AM IST
तो क्या Ranveer Singh की 83 को इस वजह से OTT पर रिलीज करने का प्लान बना रहे मेकर्स, सामने आई ये वजह

सार

रणवीर सिंह की फिल्म 83 मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। फैन्स फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। लेकिन इसे दुर्भाग्य ही माना जाए कि फिल्म को दर्शकों ने सिसे से नकार दिया 

मुंबई. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 83 मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। फैन्स फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। लेकिन इसे दुर्भाग्य ही माना जाए कि फिल्म को दर्शकों ने सिसे से नकार दिया और इसी वजह से निर्देशक कबीर खान (Kabir Khan) जोरदार झटका लगा है। वहीं, एक बार फिर कोरोना महामारी की वजह से सिनेमाघर बंद होने की खबरें आ रही है। और इसी वजह से कई डायरेक्टर्स ने अपनी अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। इसी बीच कबीर खान ने एक इंटरव्यू में फिल्म 83 को ओटीटी पर रिलीज करने को लेकर अपने प्लान के बारे में बात की। 

कबीर खान ने किया खुलासा
बता दें कि फिल्म 83 के लिए कबीर खान को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से कई ऑफर्स मिले थे, लेकिन उन्होंने सभी को ठुकरा दिया था। वे फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहते थे। लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनकी प्लानिंग फेल हो गई और अब वे 83 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। कबीर ने स्वीकार किया है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। निर्देशक ने खुलासा किया- ये फिल्म 18 महीने पहले हमारे पास तैयार थी। हम चाहते थे कि लोग इसे बड़े पर्दे पर देखें क्योंकि इसे इसी तरह डिजाइन किया गया था। हमने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन रिलीज के दिन से ही कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई। दिल्ली के सिनेमाघर बंद हो गए थे। 


- कबीर खान ने आगे खुलासा किया कि कपिल देव, जिस पर फिल्म आधारित है, ने उन्हें दिलासा दिया और कहा- जब हमने 1983 में विश्व कप जीता, तो हमें पैसे नहीं मिले, हमें सम्मान मिला। आपने ये फिल्म बनाई है और आपको वो मिल रही है। उस पर ध्यान लगाओ। 


- कबीर खान ने अपनी टीम के बारे में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को रिलीज करने के अपने फैसले पर फिर से विचार करने के बारे में कहा है। उन्होंने बताया- हमें नहीं पता कि कोरोना की वजह से सिनेमाघरों को बंद करने का इतनी जल्दी फैसला लिया जाएगा। अगर और पाबंदियां लगाई जाती हैं तो हम फिल्म को जल्द ही ओटीटी पर रिलीज करेंगे। लेकिन मैं चाहता हूं कि लोग एहतियात बरतें और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में जाएं। 

 

ये भी पढ़ें
Sanjay Khan Birthday: खौफनाक हादसे के बाद करनी पड़ी थी 73 सर्जरी, 32 साल बाद भी नहीं मिटे निशान

नानी ने प्यार से खींचे Kareena Kapoor के बेटे के गाल, मम्मी की गोद में बैठ कार की खिड़की से झांकता दिखा जेह

सफेद दाढ़ी, मुरझाया चेहरा और दुबले-पतले दिखे Shakti Kapoor, पत्नी का सामान ढोते एयरपोर्ट पर आए नजर

नाक में स्प्रे करती दिखी Kareena Kapoor, नए साल की पजामा पार्टी में वाइन गिलास लिए नजर आए Saif Ali Khan

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 का ऐसा क्रेज कि हर घंटे बिके 10 हजार टिकट, कमाई में 'धुरंधर' को छोड़ा पीछे
Border 2 X Review: सनी देओल की फिल्म देखकर क्या बोले लोग? भर-भर कर मिल रही रेटिंग