बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद लड़खड़ाती नजर आईं काजोल, वायरल वीडियो देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट

काजोल बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्हें 'बाजीगर', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'कभी ख़ुशी कभी गम' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वे दो बच्चों की हैं। उनकी बेटी न्यासा 19 साल और बेटा युग 12 साल का हो चुका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस काजोल (Kajol) का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यह वीडियो काजोल और अजय देवगन (Ajay Devgnn) के बेटे युग के बर्थडे सेलिब्रेशन का है, शुक्रवार रात बांद्रा, मुंबई स्थित हक्कासन रेस्तरां में हुआ। काजोल इस सेलिब्रेशन के लिए प्रिंटेड फ्लोरल शर्ट और ब्लैक कलर का पेंट पहने दिखाई दे रही हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए काजोल ने ट्रेंडी सनग्लासेस लगाए हुए, जिसकी वजह से उन्हें चलने में परेशानी हो रही है। कम से कम वायरल वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है।

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट

Latest Videos

वीडियो में देखा जा सकता है कि काजोल बेटे का हाथ थामे हुए संभल-संभलकर रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही हैं और फिर अपनी कार में जाकर बैठ जाती हैं। उन्हें इस कदर लड़खड़ाते देख लोग ख़ूब कमेंट कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "काला चश्मा उतार देती तो पकड़कर नहीं लानी पड़ती।"

एक यूजर का कमेंट है, "रात में 'गॉगल्स क्यों पहने हैं?" एक यूजर का कमेंट है, "ऐसा लग रहा है कि काजोल मैम को कोई रास्ता बता रहा है, वो चल भी वैसे ही रही हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "ऐसे क्यों डर डर के चल रही हो डियर।"

12 साल का हो गया काजोल का बेटा

काजोल और अजय देवगन का बेटा युग 12 साल का हो गया है। 13 सितम्बर 2010 को उसका जन्म हुआ था। काजोल और अजय का रिश्ता 28 साल पुराना है। 1994 में फिल्म 'गुंडाराज' के सेट पर उनका अफेयर शुरू हुआ था। उन्होंने इसके लगभग 5 साल बाद 24 फ़रवरी 1999 को शादी की थी, जो मराठी रिवाज के तहत हुई थी। 20 अप्रैल 2003 को उनकी बेटी न्यासा का जन्म हुआ और इसके 7 साल बाद बेटे युग का जन्म हुआ था।

'सलाम वेंकी' में दिखाई देंगी काजोल

वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल को पिछली बार बड़े परदे पर अजय देवगन के साथ फिल्म 'तान्हाजी : अनसंग वॉरियर' (2020) में देखा गया था, जिसका निर्देशन ओम राउत ने किया था। इसके बाद वे शॉर्ट फिल्म 'देवी' और मूवी 'त्रिभंग' में नजर आ चुकी हैं, जो OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थीं। काजोल की अपकमिंग फिल्म 'सलाम वेंकी' है, जो रेवती के डायरेक्शन में बन रही है। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है।

और पढ़ें...

'सम्राट पृथ्वीराज' के फ्लॉप होने पर फिल्म के डायरेक्टर ने बयां किया दर्द, इंटरव्यू में किए कई खुलासे

'Brahmastra' ने 9वें दिन 'भूल भुलैया 2' और 'सूर्यवंशी' को पछाड़ा, लेकिन 'द कश्मीर फाइल्स' से अब भी बेहद पीछे

कभी मां नहीं बन पाईं ये 7 बॉलीवुड हीरोइन, एक की दो शादी के बाद भी गोद खाली, 3 बेऔलाद ही मर गईं

वायरल SEX क्लिप पर सामने आया अक्षरा सिंह के करीबी का रिएक्शन, बताया आखिर क्या है इसके पीछे की सच्चाई

बदनाम कहानियां : एक्ट्रेस का पूरी रात गैंग रेप, फिर सड़क पर फेंका, मरी तो पति ने अंतिम विदाई तक ना दी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh