
मुंबई. कोरोना लॉकडाउन खुलने के बाद आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक अपने कामों में बिजी हो गए। इतना ही नहीं महाराष्ट्र में तो सिनेमाघर तक खोलने की अनुमति दे दी गई लेकिन अब सामने आ रही खबरों की मानें तो इस राज्य में कोरोना में दोबारा अपने पैर पसार रहा है। हाल ही में उर्मिला मांतोडकर (Urmila Matondkar) और कमल हासन (Kamal Haasan) को कोरोना होने का खबर आई थी। अब खबर है कि काजोल (Kajol) की बहन तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बिग बॉस (Bigg Boss) के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकीं तनीषा ने कोविड-19 पॉजिटिव की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तनीषा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- हेलो एवरीवन, मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं और अब मुझे कुछ दिन आइसोलेशन में रहने की जरूरत है।
कोरोना महामारी के बीच शुरू किया काम
तनीषा मुखर्जी उन कई सेलेब्स में से एक हैं, जिन्होंने महामारी के बीच काम फिर से शुरू किया। इस साल के शुरुआत में लखनऊ में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि ये फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बुरी स्थिति है। हर बार जब आप सेट पर जाते हैं तो एक जोखिम होता है लेकिन फिर भी सावधानी के साथ काम करते हैं। उन्होंने कहा था कि सेट में जाने से पहले मास्क पहनना होता है, शॉट से पहले आपको इसे उतारना होता है और फिर हर शॉट के बाद सैनिटाइज करना होता है। पहले हम अपनी कॉफी, अपनी पानी की बोतल को लेकर काफी लापरवाह लेकिन अब हम सावधानी बरत रहे हैं।
फ्लॉप रहा करियर
आपको बता दें कि तनीषा का करियर फ्लॉप ही रहा। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया और फिर कुछ वक्त के लिए एक्टिंग से किराना कर लिया। लेकिन वे दोबारा इसी फील्ड में लौटी। उन्होंने हिंदी के साथ तेलुगु, तमिल फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने फिल्म श्श्श्श.. से डेब्यू किया था। वे फिल्म सरकार, नील एन निक्की, मस्त हो जाओ, टैंगो चार्ली जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी है। तनीषा 2012 में विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 7 का हिस्सा रही। इस दौरान अरमान कोहली के साथ उनके अफेयर की खबरें खूब उड़ी थी। वे इस शो की फर्स्ट रनर-अप रहीं।
ये भी पढ़ें -
अपनी हल्दी सेरेमनी में मंगेतर संग जमकर नाचा Kundali Bhagya का एक्टर, कुछ घंटों बाद लेगा 7 फेरे
Malaika Arora की ब्वॉयफ्रेंड Arjun Kapoor से हुई लड़ाई, सामने आ रही ये बड़ी वजह
बिना शादी के ही मां बन गई Sanjay Dutt की ये एक्ट्रेस, अब 5 साल की बेटी को लेकर कही ये बात
Kareena Kapoor हुई दोनों बेटों से परेशान, Taimur-Jeh की ये आदतें बनी मुसीबत, संभालना हुआ मुश्किल
तुझे क्या लगता है तू हीरो बनेगा.. जब आधी को Salman Khan के कमरे में जाकर इस शख्स ने किया था सवाल
Film Antim Screening: 61 साल की Salman Khan की इस गर्लफ्रेंड ने ढाया कहर, अपनी अदाओं ने लूटी महफिल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।