
मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) भले ही पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों के चलते सुर्खियों में हों, लेकिन हाल ही में उनके लिए मनाली में एक शाही दावत होस्ट की गई। उनकी बड़ी बहन और मैनेजर रंगोली ने इस क्वालिटी टाइम के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिनमें वे नालागढ़ के महाराजा विजयेन्द्र सिंह के साथ ग्रुप फोटो में दिख रही हैं। बता दें कि अक्टूबर के महीने में कंगना रनोट के खिलाफ तुमकुर (कर्नाटक) में एक और मुंबई (महाराष्ट्र) में दो केस दर्ज हुए थे। इनमें कंगना पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप लगे थे। अलाव के साथ ड्रिंक लिए दिखीं कंगना...
मनाली में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसका नजारा फोटो में साफतौर पर देखा जा सकता है। सभी लोग कड़कड़ाती ठंड में अलाव के पास बैठे नजर आ रहे हैं। साथ ही इनके हाथ में ड्रिंक्स भी है। कंगना ने डिनर में जाने से पहले अपने फोटो शेयर किए थे, जिसमें उन्होंने लिखा था- जिंदगी में कुछ भी होने का, लेकिन एक बात याद रखने का..स्टाइल में रहने का। भीड़ू एटीट्यूड। बता दें कि कुछ दिनों पहले कंगना रनोट हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के घर अपने भाई अक्षत की शादी का निमंत्रण देने पहुंची थीं।
कंगना के चचेरे और सगे भाई की शादी :
इससे पहले कंगना के भाई अक्षत के प्री-वेडिंग फंक्शन की कुछ फोटो और वीडियो सामने आए थे, जिनमें कंगना हिमाचल के ट्रेडिशनल फूड एन्जॉय करती नजर आई थीं। एक फोटो में तो वो अपनी बहन रंगोली के साथ जमीन पर बैठकर बकायदा पत्तल में खाना खाती दिखी थीं। बता दें कि कंगना के घर में एक नहीं, बल्कि दो शादियां हैं। उनके चचेरे भाई करण की शादी जहां हो चुकी है, वहीं अक्षत की शादी इसी महीने है। भाई की शादी में कंगना की बहन रंगोली ने 'कजरा मोहब्बतवाला' गाने पर डांस किया था। कंगना भी ग्रुप डांस में ठुमके लगाती दिखी थीं।
कंगना के पास फिलहाल 3 बड़ी फिल्में :
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना के पास इन दिनों तेजस, धाकड़ और थलाइवी जैसी बड़ी फिल्में हैं, जिन्हें वो भाई की शादी के बाद पूरा करने वाली हैं। बता दें कि 9 सितंबर को बीएमसी ने मुंबई में उनके प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स में तोड़फोड़ की थी। तोड़फोड़ के दौरान कंगना मनाली में थीं, लेकिन बाद में वो मुंबई पहुंची थीं और वीडियो जारी कर सीएम उद्धव ठाकरे को चेतावनी दी थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।