
मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) की फिल्म धाकड़ (Dhaakad) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। कई बार डेट टलने के बाद रिलीज हुई कंगना की फिल्म एक्शन और मारधाड़ से भरी पड़ी है। कहा जा रहा है कि फिल्म में एक्शन और मारधाड़ के सीन्स ओवर लोडेड है और दर्शक इससे खुद को कनेक्ट नहीं कर पा रहे है। फिल्म की कहानी वुमन ट्रैफिकिंग और कोयला चुराने को लेकर है और इन सब्जेक्ट पर पहले भी फिल्में बन चुकी है। डायरेक्टर रजनीश घाई ने फिल्म में सिर्फ एक्शन सीन्स पर ही ध्यान दिया, जिसकी वजह से वे कहानी से भटकते नजर आए। फिल्म में कंगना ने जहां एजेंट अग्नि का रोल प्ले किया है वहीं अर्जुन रामपाल रूद्रवीर और दिव्या दत्ता रोहिणी के किरदार में नजर आ रहे है। फिल्म अर्जुन-दिव्या का निगेटिव रोल है।
कैसी है फिल्म धाकड़ की कहानी
फिल्म की शुरुआत में कंगना रनोट जबरदस्त एक्शन सीन्स करती नजर आ रही है, जिसे देखकर दर्शक कन्फ्यूज हुए कि आखिर ये क्यों हो रहा है। फिल्म में एजेंट अग्नि का रोल किरदार निभा रही कंगना रनोट यूरोप में रहकर वुमन ट्रैफिकिंग करने वाली गैंग को पकड़कर महिलाओं को बचाती है। इसके बाद उन्हें इस गैंग के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए हिंदुस्तान बुलाया जाता है लेकिन वे देश लौटने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि यहां से उनकी कुछ कड़वी यादें जुड़ी है, जिससे वो दोबारा देखना नहीं चाहती। हालांकि, हालातों को देखते हुए उन्हें देश आना पड़ता है। और फिर यहां शुरू होता है जबरदस्त खेल। कंगना गुनहगारों को पड़कने के लिए अपनी जान लगा देती है। फिल्म वे ऐसे एक्शन सीन्स करती नजर आ रही है, ऐसा उन्होंने पहले कभी नहीं किया। फिल्म में अर्जुन रामपाल को काफी खौफनाक दिखाया गया है।
कैसी रही एक्टिंग और डायरेक्शन
रजनीश घई की फिल्म में एक्शन और मारधाड़ इस कदर दिखाई गई है कि फिल्म की कहानी क्या है और वे क्या बताना चाहते है, दर्शक समझ नहीं पाए। घरई फिल्म में एक्शन दिखाने के चक्कर में कहानी को ही अनदेखा कर गए। फिल्म को देखकर लगता है कि इसमें कई जगह एक्शन सीन्स बेवजह ठूंसे गए है। फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी उलझा नजर आ है वहीं सेकंड बार बहुत ज्यादा बोरिंग है। फिल्म में कंगना ने बेहतरीन एक्शन सीन्स किए है, लेकिन ये उनकी इमेज पर फिट नहीं बैठता। इस फिल्म को देखने के बाद इंडस्ट्री में कंगना की इमेज पर भी काफी फर्क देखने को मिलेगा। वहीं, निगेटिव रोल में अर्जुन रामपाल एक फिर जचे है।
ये भी पढ़ें
3 बच्चों की मां कनिका कपूर फिर कर रही शादी, मेहंदी सेरेमनी में जमकर नाची होने वाले दुल्हन, PHOTOS
सलमान खान की भांजी का दिखा हॉट लुक, पूल में मल्टी कलर बिकिनी में इस शख्स संग मस्ती करती आई नजर
राजा-महाराजाओं की तरह जिंदगी जीते है JR NTR, करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों के है मालिक
कान्स में ऐश्वर्या राय ने दिखाई कातिलाना अदाएं तो दीपिका पादुकोण ने इस अंदाज में ढाया कहर, PHOTOS
25 करोड़ के आलिशान बंगले में रॉयल लाइफ जीते हैं Jr NTR, देखें घर की Inside Photos