तुमने भी औकात दिखा दी, हम सोचते थे बॉलीवुड में एक हिंदू शेरनी है...कंगना रनोट के बोल्ड ड्रेस पर भड़के यूजर्स

कंगना रनोट ने जैसी ही अपनी सफेद रंग की ब्रालेट ड्रेस में इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की, तभी से लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक के बाद एक यूजर्स भद्दे कमेंट्स कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। 

मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने जैसी ही अपनी सफेद रंग की ब्रालेट ड्रेस में इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की, तभी से लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक के बाद एक यूजर्स भद्दे कमेंट्स कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक शख्स ने कंगना की ट्रांसपरेंट ड्रेस को कमेंट करते हुए लिखा- तुमने भी आज अपनी बॉलीवुड वाली औकात दिखा दी, हम तो सोचते एक हिंदू शेरनी है बॉलीवुड में लेकिन तुम भी गधी हो गई। एक अन्य ने लिखा- अपने आपको देवियों से तुलना करती हो हमारे धर्म में एक साधारण लड़की भी अपनी अस्मत बचाना जानती है। शर्म आनी चाहिए तुम्हें तुमने सिर्फ हिंदू धर्म का इस्तेमाल किया है। बता दें कि कंगना ने फोटो शेयर कर कैप्शन में गालिब का एक शेर लिखा है- मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देखकर जीते हैं जिस काफिर पर दम निकले।


एक शख्स ने भड़ास निकालते हुए लिखा- विदेश में जाते ही संस्कृति भूल गई? देश में आते ही धर्म, सभ्यता, रीति रिवाज का ज्ञान पढ़ाएंगी दीदी। एक अन्य ने लिखा- इन कपड़ों की भी क्या जरूरत थीस जब शो ही करना है तो। ओर ये खुद की तुलना रानी लक्ष्मी बाई से करती है। अब कहा तू और कहा महान रानी लक्ष्मी बाई। 

ये भी पढ़े- क्या ये है कंगना रनोट का सबसे बोल्ड अवतार? हैरान करने वाली तस्वीर वायरल, लुक पर यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स

 


एक और ने लिखा- ये तस्वीर यह साबित कर रही है कि बॉलीवुड की नचनिया कितना भी ज्ञान बाटे खुद को सनातनी कहे लेकिन जो बचपन से करती आई है वो छोड़ेंगी नहीं। इसी तरह एक अन्य शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- जब आपने अपनी इमेज एक सभ्य महिला सनातन को मानने वाली बनाई है तो फिर ये सब क्या हैं। दो चेहरे किसी के भी खराब हो सकते हैं।

ये भी पढ़े- Kangana Ranaut की बेहुदगी दिखती हैं ये 8 PHOTOS, लोक लाज छोड़ जब ऐसे कपड़े पहन की खुद की नुमाइश


बता दें कि कंगना रनोट की अपकमिंग धाकड़ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस मौके कंगना ने बीती रात फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ जमकर पार्टी एन्जॉय की। इस मौके पर उनकी बहन रंगोली चंदेल भी मौजूद थी। इनके अलावा डायरेक्टर रजनीश घई, प्रोड्यूसर सोहेल मकलाई सहित फिल्म की टीम से जुड़े क्रू मेंबर। कंगना ने पार्टी के अंदर से कई फोटोज शेयर कीं जहां उन्हें नाचते और जश्न मनाते हुए देखा जा सकता हैं। कंगना, रजनीश घई के साथ केक काटते हुए दिखाई दे रही हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह