- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- क्या ये है कंगना रनोट का सबसे बोल्ड अवतार? हैरान करने वाली तस्वीर वायरल, लुक पर यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स
क्या ये है कंगना रनोट का सबसे बोल्ड अवतार? हैरान करने वाली तस्वीर वायरल, लुक पर यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स
- FB
- TW
- Linkdin
कंगना रनोट को ऐसी हालत में देखते ही एक शख्स ने कमेंट करते हुए पूछा- ये क्या पहन लिया है। एक ने ताना मारते हुए लिखा- राज कुंद्रा को अपनी फिल्म के लिए हीरोइन मिल गई। एक बोला- देसी संस्कार पर लंबे-लंबे ज्ञान तुम्हीं देती थी ना।
एक ने कमेंट करते हुए लिखा- माफ कीजिएगा लेकिन इतनी मुश्किल झेलने के बाद ऐसा पहनावा आपको शोभा नहीं देता, बाकी आप समझदार हो कंगना जी। एक अन्य ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- किसी ने कहा था रिहाना को कपड़े पहनना नहीं आते। किस ने, आपने कहा था क्या?
इसी तरह एक अन्य शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- विदेश जाते ही संस्कृति भूल गई? देश में आते ही धर्म, सभ्यता, रीति रिवाज का ज्ञान पढ़ाएंगी दीदी। एक ने सलाह देते हुए लिखा- जब आपने अपनी इमेज एक सभ्य महिला सनातन को मानने वाली बनाई है तो फिर ये सब क्या हैं। दो चेहरे किसी के भी खराब हो सकते हैं।
बता दें कि कंगना इन दिनों बुडापेस्ट में है। उन्होंने अपनी फिल्म धाकड़ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग यहीं खत्म की है। शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने रैपअप पार्टी एन्जॉय की। इस मौके पर उनकी बहन रंगोली चंदेल भी मौजूद थी। इनके अलावा डायरेक्टर रजनीश घई, प्रोड्यूसर सोहेल मकलाई सहित फिल्म की टीम से जुड़े क्रू मेंबर।
कंगना ने पार्टी के अंदर से कई फोटोज शेयर कीं जहां उन्हें नाचते और जश्न मनाते हुए देखा जा सकता हैं। कंगना डायरेक्टर रजनीश घई के साथ केक काटते हुए दिखाई दे रही हैं, जिन्हें उन्होंने अपना चीफ कहा।
वहीं, उन्होंने प्रोड्यूसर सोहेल के साथ एक फोटो शेयर की और उन्हें अपना 'फेव' बताया। एक अन्य फोटो में कंगना बहन रंगोली सहित अपनी गर्ल स्क्वॉड के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। बता बता दें कि अपकमिंग तेजस भी है, जिसकी शूटिंग अभी जारी है।