खूब फेंकती थी बहन, कहां गए तेरे संस्कार, Kangana Ranaut की ट्रांसपरेंट ड्रेस पर यूजर्स का लेटेस्ट रिएक्शन

कंगना रनोट को ब्रालेट ड्रेस में देख अभी भी फैन्स का पारा चढ़ा हुआ है। अभी भी लोग कंगना को खूब खरीखोटी सुना रहे हैं। लोग बार-बार उनको भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाने वाली बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2021 6:57 AM IST / Updated: Aug 14 2021, 12:30 PM IST

मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) को ब्रालेट ड्रेस में देख अभी भी फैन्स का पारा चढ़ा हुआ है। अभी भी लोग कंगना को खूब खरीखोटी सुना रहे हैं। लोग बार-बार उनको भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाने वाली बता रहे हैं। एक शख्स ने पूछ लिया कि क्या आप राज कुंद्रा की फिल्म का ऑडिशन देने जा रही है। एक अन्य ने लिखा- खूब लंबी-लंबी फेंकती थी बहन, कहां गए तेरे संस्कार। इसी तरह कईयों ने भड़ास निकालने वाली इमोज तक शेयर कर दी। बता दें कि कंगना की अपकमिंग धाकड़ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस मौके कंगना ने फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ जमकर पार्टी एन्जॉय की। इस मौके पर उनकी बहन रंगोली चंदेल भी मौजूद थी। इसी पार्टी में वे अपनी सफेद रंग की ब्रालेट ड्रेस में नजर आई थी और तभी से लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं।

ये भी पढ़े- Kangana Ranaut की बेहुदगी दिखती हैं ये 8 PHOTOS, लोक लाज छोड़ जब ऐसे कपड़े पहन की खुद की नुमाइश

Latest Videos

एक ने कमेंट करते हुए लिखा-  सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, शर्म नहीं आती क्या तुम्हें जो इतनी न्यूडिटी फैला रही हो। लोग बेवकूफ है जो तुम्हें हिंदुस्तानी शेरनी बोलते है। थोड़ी बहुत शर्म हो तो ये फोटो हटा देना। एक ने लिखा- तुम तो बॉलीवुड की प्रिंसेस हो लेकिन अब तुम भारतीय नारी कहलाने के लायक नहीं हो।

ये भी पढ़ें- क्या ये है कंगना रनोट का सबसे बोल्ड अवतार? हैरान करने वाली तस्वीर वायरल, लुक पर यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स

 


एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- देशभक्ति और राष्ट्रवाद साफ साफ झलक रहा है। एक ने ताना मारते हुए लिखा- अब बीजेपी जरूर अपनी पार्टी में लेगी। एक ने लिखा- ये झांसी की रानी है। एक शख्स ने दुखी मन से लिखा- आपसे ये उम्मीद नहीं थी। वहीं, भड़ास निकालते हुए एक बोला- तुमने भी आज अपनी बॉलीवुड वाली औकात दिखा दी, हम तो सोचते एक हिंदू शेरनी है बॉलीवुड में।

बता दें कि कंगना ने फोटो शेयर कर कैप्शन में गालिब का एक शेर लिखा है- मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देखकर जीते हैं जिस काफिर पर दम निकले। फिल्म धाकड़ में कंगना एक्शन करती नजर आएंगी। इस फिल्म के डायरेक्टर जनीश घई और प्रोड्यूसर सोहेल मकलाई है। फिल्म इसी साल गांधी जयंती पर रिलीज हो सकती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजराइल का कुछ नहीं उखाड़ पा रहे Iran के घातक हथियार, वजह है सिर्फ एक
इजराइल का कुछ ना उखाड़ सकीं ईरान की 200 मिसाइलें, सामने खड़ा था 'यमराज'
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
क्यों फिर आमने-सामने डॉक्टर्स और ममता सरकार, क्या है 'हल्लाबोल' का कारण
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान