कंगना रनोट के निशाने पर बॉलीवुड, बोलीं- ईद पार्टी में सबने धाकड़ की तारीफ़ की, फिर पब्लिकली चुप्पी क्यों?

कंगना रनोट की फिल्म 'धाकड़' 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले उन्होंने बॉलीवुड पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि सलमान खान की बहन अर्पिता खान की ईद पार्टी में मौजूद सभी लोगों ने उनके ट्रेलर की तारीफ़ की थी, लेकिन पब्लिकली बोलने से सब बच रहे हैं।

मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की मानें तो हाल ही में जब वे सलमान खान (Salman Khan) के बहन-बहनोई अर्पिता खान (Arpita Khan) और आयुष शर्मा (Aayush sharma) की ईद पार्टी में गई थीं, तब वहां मौजूद सभी लोगों ने उनकी फिल्म 'धाकड़' के ट्रेलर की खूब तारीफ़ की थी। लेकिन सवाल यह है कि आखिर पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बोलने सब क्यों बचना चाहते हैं?

सब ट्रेलर के बारे में ही बात कर रहे थे

Latest Videos

दरअसल, कंगना रनोट 'धाकड़' के प्रमोशन के लिए आरजे सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू दे रही थीं। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, "मैं हाल ही में एक बॉलीवुड पार्टी में गई थी। वहां मौजूद हर शख्स मेरी फिल्म के ट्रेलर के बारे में ही बात कर रहा था। मेरे कहने का मतलब है कि जब आप इतने बड़े लेवल पर एक ट्रेलर से इम्प्रेस हैं सब के सब तो छुपाई हुई बात क्यों है?"

आमिर खान का नाम लेकर कसा तंज

जब कंगना से पूछा गया कि क्या उन्होंने लोगों को जनता के बीच आकर ट्रेलर के बारे में बात करने के लिए कहा तो उनका जवाब था, "मणिकर्णिका के टाइम पर मैंने काफी लोगों को पर्सनली कहा था। चाहे वो आमिर खान हों, चाहे वो कोई भी हो। मैंने पर्सनली कॉल करके कहा कि आप मुझे अपनी हर फिल्म के ट्रायल पर बुलाते हैं, चाहे वो दंगल हो, चाहे वो पीके हो, आप मेरी फिल्म के भी ट्रायल पर आइए। मेरी फिल्म के बारे में बात करिए। अब मैं इस स्टेज से ऊपर उठ चुकी हूं। मैं किसी को कुछ नहीं कहती।"

अर्जुन रामपाल को बताया विवादित इंसान

इस बातचीत में कंगना ने समाज में पुरुष और महिलाओं के बीच होने वाले भेदभाव के बारे में भी बात की। उनके मुताबिक, अगर कोई लड़का किसी तरह का कमेंट करता है तो उसे नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन जब एक लड़की बोलती है तो उसे निशाने पर ले लिया जाता है। कंगना ने कहा कि फिल्म के को-एक्टर अर्जुन रामपाल भी उन्हीं की तरह विवादित इंसान हैं, लेकिन मीडिया उनके बारे में कभी निगेटिव नहीं लिखती। उनके मुताबिक़, यह समाज ऐसा ही है, जो अर्जुन रामपाल के कर्मेंट करने पर कुछ नहीं कहता, लेकिन उन पर हमलावर हो जाता है। 

अर्जुन रामपाल ने कंगना को बताया उपयुक्त दुल्हन

सिद्धार्थ कनन के इस इंटरव्यू के दौरान अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) भी मौजूद थे। उन्होंने कंगना को उपयुक्त दुल्हन बताया। अर्जुन ने कहा, "वह अद्भुत एक्ट्रेस हैं, योग को प्यार करने वालीं और भगवान से डरने वालीं इंसान हैं। उतनी उग्र भी नहीं हैं, जितना बना दिया गया है। मैं तो यह भी बता दूंगा कि कौन उनके काबिल है।"

20 मई को रिलीज होगी 'धाकड़'

रजनीश घई के निर्देशन में बनी 'धाकड़' 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी एजेंट अग्नि (कंगना रनोट) अंतर्राष्ट्रीय  मानव और हथियार तस्करी के खिलाफ एक मिशन पर है। फिल्म में दिव्या दत्ता और शाश्वत चटर्जी की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें...

बॉलीवुड इंडस्ट्री का मजाक उड़ाकर बुरे फंसे साउथ स्टार महेश बाबू, सफाई देते हुए ऐसे किया खुद का बचाव

द कश्मीर फाइल्स: यासीन मलिक ने कबूला गुनाह तो फिल्म को इस्लामोफोबिक बताने वालों पर भड़के विवेक अग्निहोत्री

सुशांत सिंह राजपूत केस : गिरफ्तारी के सालभर बाद भी सिद्धार्थ पिठानी को जमानत नहीं, कर रहे सुनवाई का इंतजार
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम