
मुंबई. हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) ओटीटी पर रिलीज हुई। शकुन बत्रा की इस फिल्म को क्रिटिक्ट से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। वहीं, हर मुद्दे पर अपनी बात रखने वाली कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर गुजरे जमाने के एक्टर मनोज कुमार और माला सिन्हा के फेमस गाने चांद सी महबूबा का वीडियो शेयर किया है। ये गाना फिल्म हिमालय की गोद में का है। इस गाने में मनोज कुमार, नदी के पास बैठे गुनगुनाते हैं। वहीं माला डांस करती हैं। वीडियो शेयर कर कंगना ने लिखा- मैं भी बाकी जैसी हूं, लेकिन मैं रोमांस को समझती हूं। नई एज और अर्बन फिल्मों के नाम पर कचरा ना बेचें प्लीज। बुरी फिल्में बुरी ही होती हैं। स्किन शो और पोर्नोग्राफी ऐसी फिल्मों को नहीं बचा सकती। ये बेसिक फैक्ट है कि कोई गहराइयां वाली बात नहीं है। आपको बता दें कि इस फिल्म में दीपिका और सिद्धांत के बीच कई इंटीमेट सीन्स हैं।
सोशल मीडिया पर मिला गहराइयां को रिस्पॉन्स
बता दें कि गहराइयां एक आधुनिक समय की लव स्टोरी है जो रिश्तों और बेवफाई के अलग लेवल को दर्शकों के सामने लेकर आती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म के प्रीमियर के बाद लोगों ने कमेंट्स के जरिए फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया। एक ने कमेंट किया- फिल्म की कहानी ताजा है और बैकग्राउंड म्यूजिक कहानी में एक अलग आयाम जोड़ता है। एक अन्य ने लिखा- गहराइयां ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। मेरे हिसाब से 'पीकू' के बाद ये दीपिका का अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। एक ने लिखा- फिल्म शानदार है और दीपिका ने एक बार पिर कमाल कर दिया। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- गहराइयां बेहतरीन फिल्मों में से एक है। दीपिका ने शानदार काम किया, अनन्या भी चमकी।
फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट
फिल्म रिलीज से पहले इसका ट्रेलर सामने आया था। इसमें दीपिका और सिद्धांत के बीच बोल्ड सीन्स देखने को मिले थे, जिसके चलते सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म को ए यानी एडल्ट्स ओनली सर्टिफिकेट मिला है। बता दें कि फिल्म को दिए गए सर्टिफिकेट की ऑफिशियल कॉपी के हिसाब से गहराइयां को बिना किसी कट के रिलीज करने की मंजूरी दे दी गई। कॉपी में कहा गया था है कि जांच समिति ने फिल्म देखने के बाद चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए कुछ संशोधनों की सिफारिश की, जिन्हें लागू कर दिया गया है। अब फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया जाएगा।
ऐसी है गहराइयां की कहानी
फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी ने अनन्या पांडे के मंगेतर का रोल प्ले किया है लेकिन उनका दिल दीपिका पर आ जाता है, जो कि पहले से शादीशुदा होती हैं। फिल्म की कहानी को लेकर दीपिका का कहना है कि ये अब तक की सबसे अलग कहानी वाली फिल्म है।
मिलिए Pushpa Raj की रियल वाइफ से, कभी इस वजह से Allu Arjun को दामाद बनाने राजी नहीं थे उनके ससुर
Rashmi Desai Birthday: रश्मि देसाई का दिल एक बार नहीं दो बार टूटा, रिश्तों से अब लगता है डर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।