
मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) इन दिनों अपकमिंग फील्म 'धाकड़' (Dhaakad) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में दिए गए एक हालिया इंटरव्यू के दौरान 35 साल की कंगना ने मजाकिया लहजे में अपनी शादी न हो पाने की वजह जाहिर की। उनके मुताबिक़, उनके खिलाफ लड़कों को पीटने की अफवाहों के कारण वे अब तक अनमैरिड हैं।
क्या असल जिंदगी में भी धाकड़ हैं कंगना?
'धाकड़' में कंगना एजेंट अग्नि के रूप में एक ऐसी महिला जासूस का किरदार निभा रही हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय मानव और हथियार तस्करी में लिप्त गिरोह का खात्मा करने के मिशन पर है। फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले सामने आया, जिसमें कंगना को विलेन्स की पिटाई करते देखा गया। हालिया इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म की तरह वे असल जिन्दगी में भी धाकड़ हैं? तो उन्होंने बताया कि रियल लाइफ में उन्होंने लोगों की पिटाई नहीं की है।
कंगना ने आगे मजाकिया लहजे में कहा कि उनके खिलाफ अफवाह उड़ाई गई है कि उन्होंने लड़कों को पीटा है और यही वजह है कि वे शादी नहीं कर पा रही हैं।
भारत की पहली महिला प्रधान जासूसी फिल्म
'धाकड़' को भारत की पहली महिला प्रधान जासूसी फिल्म बताया जा रहा है। रजनीश घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कंगना रनोट के अलावा अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शाश्वत चटर्जी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म का क्लैश कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर 'भूल भुलैया 2' से होगा, जिसे अनीस बज्मी से निर्देशित किया है।
कंगना रनोट के अन्य अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
'धाकड़' के बाद कंगना रनोट को सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनी 'तेजस' में देखा जाएगा। इस फिल्म में वे एक एयरफोर्स पायलट का किरदार कर रही हैं, जो इसी साल अक्टूबर में रिलीज होनी है। इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मों में 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ़ दिद्दा', 'सीता' और पोलिटिकल ड्रामा 'इमरजेंसी' भी शामिल हैं।
और पढ़ें...
अमिताभ बच्चन ने शेयर कर डिलीट किया 'धाकड़' का ट्रेलर तो शॉक्ड कंगना रनोट बोली- उनपर किसका प्रेशर है
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।