
मुंबई. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बार फिर से सुर्खियों में हैं। 23 दिसंबर यानी आज सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में उनसे पूछताछ की गई। मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस से करीब डेढ़ घंटे पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद कंगना का गुस्सा फूटा और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इसे जाहिर कर दिया। बॉलीवुड 'क्विन' ने लिखा कि ये देश राष्ट्रवादियों के साथ बदसलूकी करता रहता है।
कंगना रनौत ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'एक और दिन पुलिस थाने में, सौ एफआईआर जो राजनीति से प्रेरित है और कई घंटे और पूछताछ।' इसके बाद उन्होंने आगे कहा, 'ये देश राष्ट्रवादियों के साथ बदसलूकी और उनकों कम आंकता रहा है और यदि आप अपने देश से प्यार करते हैं तो आप अपने दम पर एक बहुत खतरनाक दुश्मन के खिलाफ हैं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'सत्ता में बैठे लोग वोट बैंक की खातिर आतंकवाद को भी बढ़ावा दे सकते हैं... तो ये एक अकेला सफर है और अंदाजा लगाइए कि यही ठीक है #जयहिंद।'
13 दिसंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना को दिया था आदेश
बता दें कि कंगना रनौत को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 13 दिसंबर को मुंबई पुलिस के सामने पेश होने का आदेश दिया था। एक्ट्रेस को 22 दिसंबर को सिख समुदाय पर टिप्पणी करने को लेकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा था। हालांकि एक्ट्रेस 22 दिसंबर को फिल्म की शूटिंग की वजह से पेश नहीं हुई और इसे आगे बढ़ाने की मांग की थी। जिसे नामंजूर कर दिया गया था। 23 दिसंबर को अदाकारा को अपना बयान दर्ज करना पड़ा।
क्या था पूरा मामला
दरअसल, जब सरकार ने तीन कृषि कानून वापस लिए थे तो कंगना उस पर भड़क उठी थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों, लेकिन उस महिला (इंदिरा गांधी) को नहीं भूलना चाहिए, जिसने अपनी जूती के नीचे इन्हें कुचल दिया था। उन्होंने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो, लेकिन अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, मगर देश के टुकड़े नहीं होने दिए। उनकी मृत्यु के दशकों बाद भी उसके नाम से कांपते हैं ये लोग। इनको वैसा ही गुरु चाहिए।
और पढ़ें:
Priyanka Chopra का दीवाना था एक बच्चा, घंटों घर के बाहर रहता था खड़ा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Gogi ने मनाया अपना 20वां बर्थ डे, शो के पुराने साथी ने जमाया रंग
Dharmendra ने पहले खूबसूरत बेटे Bobby Deol की शेयर की फोटो, फिर मांगी माफी, जानें आखिर क्या है माजरा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।