एसिड अटैक पीड़िता होने के बाद भी कंगना की बहन ने नहीं किया छपाक का सपोर्ट, लोगों से की ये अपील

Published : Jan 10, 2020, 01:36 PM ISTUpdated : Jan 10, 2020, 01:39 PM IST
एसिड अटैक पीड़िता होने के बाद भी कंगना की बहन ने नहीं किया छपाक का सपोर्ट, लोगों से की ये अपील

सार

इसके पहले रंगोली ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी बहन कंगना रनोट ने दीपिका की फिल्म 'छपाक' सपोर्ट करने की बात कही थी। छपाक और तान्हाजी दोनों ही 10 जनवरी को रिलीज हो गई हैं।

मुंबई। कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल एसिड अटैक सर्वाइवर हैं। ऐसे में लोग उनसे उम्मीद कर रहे थे कि वो दीपिका की फिल्म 'छपाक' का समर्थन करेंगी, लेकिन रंगोली इसके उलट नजर आ रही हैं। रंगोली ने अपने ट्वीट में दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को सॉफ्ट पोर्न बताया है। इतना ही नहीं, रंगोली ने अजय देवगन की हिस्टोरिकल फिल्म 'तान्हाजी' का सपोर्ट किया है। रंगोली ने संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' को भी आड़े हाथों लिया। 

कंगना ने कही ये बात : 
कंगना ने ट्वीट में लिखा- फिल्म इंडस्ट्री ने कदम उठाया है। क्या हम तान्हाजी को भी उतना ही प्यार देंगे, जितना हमने क्रिमिनल व्हाइट वॉशिंग करने वाली फिल्म संजू या हिस्ट्री का सॉफ्ट पोर्न बनने वाली 'पद्मावत' को दिया। ताली दोनों हाथों से बजती है, हाथ बढ़ाओ देश बचाओ। 

 

एक और ट्वीट में रंगोली ने लिखा- मणिकर्णिका, तानाजी, पृथ्वीराज चौहान... भारत के युवा की नसों में जमे हुए खून में थोड़ी गर्मी तो आएगी। धन्यवाद अजय सर, एक शहीद को यह सम्मान देने के लिए, अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे सफल बनाएं। 

 

इससे पहले कंगना ने किया था 'छपाक' का सपोर्ट : 
इसके पहले रंगोली ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी बहन कंगना रनोट ने दीपिका की फिल्म 'छपाक' सपोर्ट करने की बात कही थी। बता दें कि रंगोली ने भी एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी पर बनी इस फिल्म की तारीफ की थी। 

 

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना