एसिड अटैक पीड़िता होने के बाद भी कंगना की बहन ने नहीं किया छपाक का सपोर्ट, लोगों से की ये अपील

इसके पहले रंगोली ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी बहन कंगना रनोट ने दीपिका की फिल्म 'छपाक' सपोर्ट करने की बात कही थी। छपाक और तान्हाजी दोनों ही 10 जनवरी को रिलीज हो गई हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2020 8:06 AM IST / Updated: Jan 10 2020, 01:39 PM IST

मुंबई। कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल एसिड अटैक सर्वाइवर हैं। ऐसे में लोग उनसे उम्मीद कर रहे थे कि वो दीपिका की फिल्म 'छपाक' का समर्थन करेंगी, लेकिन रंगोली इसके उलट नजर आ रही हैं। रंगोली ने अपने ट्वीट में दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को सॉफ्ट पोर्न बताया है। इतना ही नहीं, रंगोली ने अजय देवगन की हिस्टोरिकल फिल्म 'तान्हाजी' का सपोर्ट किया है। रंगोली ने संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' को भी आड़े हाथों लिया। 

कंगना ने कही ये बात : 
कंगना ने ट्वीट में लिखा- फिल्म इंडस्ट्री ने कदम उठाया है। क्या हम तान्हाजी को भी उतना ही प्यार देंगे, जितना हमने क्रिमिनल व्हाइट वॉशिंग करने वाली फिल्म संजू या हिस्ट्री का सॉफ्ट पोर्न बनने वाली 'पद्मावत' को दिया। ताली दोनों हाथों से बजती है, हाथ बढ़ाओ देश बचाओ। 

Latest Videos

 

एक और ट्वीट में रंगोली ने लिखा- मणिकर्णिका, तानाजी, पृथ्वीराज चौहान... भारत के युवा की नसों में जमे हुए खून में थोड़ी गर्मी तो आएगी। धन्यवाद अजय सर, एक शहीद को यह सम्मान देने के लिए, अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे सफल बनाएं। 

 

इससे पहले कंगना ने किया था 'छपाक' का सपोर्ट : 
इसके पहले रंगोली ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी बहन कंगना रनोट ने दीपिका की फिल्म 'छपाक' सपोर्ट करने की बात कही थी। बता दें कि रंगोली ने भी एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी पर बनी इस फिल्म की तारीफ की थी। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन