The Kashmir Files को लेकर बॉलीवुड पर भड़कीं कंगना रनौत, कह दी ये बड़ी बात

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि कृपया द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर फिल्म इंडस्ट्री का पिन ड्रॉप साइलेंस नोटिस करें। इस फिल्म का न सिर्फ कंटेंट बल्कि बिजनेस भी बहुत अच्छा है। 

मुंबई. 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है। कम स्क्रीन मिलने के बावजूद फिल्म शानदार बिजनेस कर रहा है। फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री के काम की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। इसमें एक नाम कंगना रनौत (kangana ranaut) का भी है। उन्होंने ना सिर्फ फिल्म की तारीफ की है,बल्कि इसे लेकर बॉलीवुड पर निशाना भी साधा है। 

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'कृपया द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर फिल्म इंडस्ट्री का पिन ड्रॉप साइलेंस नोटिस करें। इस फिल्म का न सिर्फ कंटेंट बल्कि बिजनेस भी बहुत अच्छा है। इस फिल्म का इन्वेस्टमेंट और प्रॉफिट एक ऐसी केस स्टडी हो सकता है कि यह साल की सबसे सफल और लाभदायक फिल्म होगी।'

Latest Videos

उन्होंने आगे लिखा, 'इस फिल्म ने इस भ्रम को भी खत्म कर दिया है कि सिनेमाघरों में बड़े बजट की फिल्मों या विजुअल इफेक्ट से जुड़ी फिल्में पसंद की जाती है। यह फिल्म हर मिथक तोड़ रही है और दर्शकों को वापस सिनेमाघरों में ला रही है।  मल्टीप्लेक्स में सुबह 6:00 बजे के शो फुल हैं जो एक असाधारण बात है।'

इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड को निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा, 'बॉलीवुड और उनके चमचे सदमे में चले गए हैं। कोई कुछ कह नहीं रहा है, सारी दुनिया देख रही है इनको लेकिन फिर भी कुछ नहीं कह रहे हैं। उनका टाइम अब खत्म हो गया है।’

फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रहा है

बता दें कि शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 3.55 करोड़ का ओपनिंग डे रिकॉर्ड करने के बाद, फिल्म ने शनिवार को 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को सिर्फ 550 स्क्रीन्स ही मिली हैं। जबकि ओवरसीज 113 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है। बावजूद इसके मूवी शानदार बिजनेस कर रहा है।

अनुपम खेर समेत सारे कलाकार के काम की हो रही तारीफ

 फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावड़ी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली और पुनीत इस्सर जैसे कलाकारों ने काम किया है। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा पर आधारित है, जिन्हें इस्लामिक आतंकवादियों ने कश्मीर घाटी से भगा दिया था। 

और पढ़ें:

दिव्या दत्ता समेत ये एक्ट्रेसेस ब्रेस्ट साइज को लेकर हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग की शिकार

Geeta Basra बनना चाहती थी क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट, जानें कैसे हुई बॉलीवुड में एंट्री

Demi Rose ने खुले में लिया शावर बाथ, फोटोज ने इंटरनेट पर लगाई आग

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh