
मुंबई। बाहुबली स्टार प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) हिंदी बेल्ट में कमजोर पड़ती दिख रही है। ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक्स को भी उम्मीद थी कि प्रभास की फिल्म राधे श्याम हिंदी बेल्ट में अच्छी कमाई करेगी, लेकिन रिलीज के बाद अब तक यानी दो दिनों में ऐसा होता नहीं दिख रहा है। प्रभास की फिल्म को उसके साथ ही रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स' से बेहद कड़ी टक्कर मिल रही है। यही वजह है कि राधे श्याम की कमाई में कुछ खास इजाफा नहीं हुआ है।
प्रभास की फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) ने हिंदी बॉक्स ऑफिस से ओपनिंग डे पर कुल 4.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को ये आंकड़ा कुछ घटकर 4.50 करोड़ रुपए हो गया। जबकि शनिवार को वीकेंड भी था, ऐसे में उम्मीद थी कि फिल्म का कलेक्शन बढ़ेगा। राधे श्याम ने 2 दिनों में अब तक कुल 9.15 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। वहीं, दूसरे दिन की बात करें तो द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के कलेक्शन में 139 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। फिल्म ने पहले दिन जहां 3.55 करोड़ कमाए थे, वहीं दूसरे दिन यह बढ़कर 8.50 करोड़ हो गया। इस तरह फिल्म ने दो दिन में 12.05 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
राधे श्याम को कश्मीर फाइल्स से मिलीं 7 गुना स्क्रीन :
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने राधे श्याम (Radhe Shyam) को हिंदी मार्केट में बड़े लेवल पर रिलीज किया है। इस फिल्म को अकेले हिंदी बेल्ट में 3,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। जो अब तक की किसी भी साउथ फिल्म के लिए सबसे ज्यादा स्क्रीन्स हैं। वहीं द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को सिर्फ 550 स्क्रीन्स ही मिली हैं। इस लिहाज से देखा जाए कमाई के मामले में प्रभास की राधे श्याम अनुपम खेर की द कश्मीर फाइल्स के सामने फिसड्डी ही साबित हुई है।
रिलीज से पहले ही राधे श्याम ने कमा लिए थे 200 करोड़ :
बताया जा रहा है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। AndhraBoxOffice.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स ही 210 करोड़ रुपए में बिके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर राधे श्याम (Radhe Shyam) को अगले दो सप्ताह तक कोई बड़ी टक्कर नहीं मिलने वाली है। इससे लगता है कि राधे श्याम को काफी अच्छी ऑडियंस मिलने वाला है। अगली बड़ी रिलीज डायरेक्टर एसएस राजामौली की RRR है, जो 25 मार्च को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें :
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।