
मुंबई। इन दिनों हर तरहफ बस 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की ही चर्चा है। कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बेस्ड इस मूवी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन जहां 3.55 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई सीधे-सीधे 3 गुना बढ़ गई। महज 560 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म का कलेक्शन अब तक बेहतरीन रहा है। द कश्मीर फाइल्स को क्रिटिक्स के साथ ही दर्शकों के पॉजिटिव रिव्यूज भी मिल रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.50 करोड़ रुपए की कमाई की। यह कलेक्शन पहले दिन की कमाई से लगभग तीन गुना है। फिल्म की कमाई दूसरे दिन करीब 139 प्रतिशत तक बढ़ गई। इस तरह दो दिनों में ही फिल्म ने 12.05 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। बता दें कि 2020 के बाद किसी भी फिल्म की दूसरे दिन हुई ये सबसे हाइएस्ट ग्रोथ है। बता दें कि रविवार यानी 13 मार्च को फिल्म के कलेक्शन में और उछाल देखने को मिल सकता है।
इस राज्य में टैक्स फ्री हुई The Kashmir Files, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने CM को कहा शुक्रिया
कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बेस्ड है फिल्म :
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को भारत में 561 स्क्रीन्स, जबकि ओवरसीज 113 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है। यानी फिल्म दूसरी कमर्शियल फिल्मों की तुलना में बेहद कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। बावजूद इसके दर्शक बड़ी संख्या में इसे देखने पहुंच रहे हैं। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावड़ी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली और पुनीत इस्सर जैसे कलाकारों ने काम किया है। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा पर आधारित है, जिन्हें इस्लामिक आतंकवादियों ने कश्मीर घाटी से भगा दिया था। इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं। उन्होंने इससे पहले, 'द ताशकंद फाइल्स' और 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम' जैसी फिल्में बनाई हैं।
फिल्म में अनुपम खेर बने पुष्कर नाथ पंडित :
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’(The Kashmir Files) में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाया है जो पेशे से प्रोफेसर हैं। वो श्रीनगर में अपने बेटे-बहू और दो पोतों के साथ रहते हैं। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला मोशन लुक शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- मैंने फैसला लिया है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की परफॉर्मेंस को पुष्कर नाथ जी को समर्पित करता हूं। मेरे किरदार का नाम पुष्कर है ये कश्मीरी पड़ितों की कहानी है, जो 30 साल से दुनिया से छिपी हुई थी।
ये भी पढ़ें :