कंगना रनौत 'दुश्मनों के जिस्म से रूह' अलग करती आईं नजर, 'धाकड़' के टीजर में दिखा जबरदस्त अंदाज

Published : Apr 12, 2022, 05:27 PM ISTUpdated : Apr 12, 2022, 05:42 PM IST
कंगना रनौत 'दुश्मनों के जिस्म से रूह' अलग करती आईं नजर, 'धाकड़' के टीजर में दिखा जबरदस्त अंदाज

सार

कंगना रनौत की अपकमिंग मूवी 'धाकड़ ' का टीजर आउट हो गया है। टीजर में वो दुश्मनों पर मौत बरपाती हुई नजर आ रही हैं। एक्शन से भरपूर इस मूवी का नया रिलीज डेट सामने आया है।

मुंबई. कंगना रनौत (kangana ranaut) बॉलीवुड की उन स्टार में से हैं जो अकेले दम पर मूवी को हिट कराने में विश्वास रखती हैं। उन्हें अपनी फिल्मों में किसी बड़े मेल स्टार की जरूरत नहीं होती है। अदाकारा की अपकमिंग मूवी 'धाकड़ '(dhaakad) में उनका जबरदस्त रोल देखने को मिल रहा है। मूवी का टीजर आउट हो गया है। जिसमें वो दुश्मनों को बेरहमी से मौत के घाट उतारती दिख रही हैं।

टीजर के शुरुआत में कंगना रनौत बोल्ड लुक में दिखाई दे रही हैं। बिकिनी में वो ड्रिंक करती नजर आती हैं। इसके बाद बाथटब में नहाती हुई दिखती हैं। फिर एक ऑर्डर आता है ड्रैगन फ्लाइ टाइफ फॉर एक्शन..फिर कंगना बोलती हैं कॉपी डैट मास्टर ओवर एंड आउट...। फिर बंदूक..बाइक के साथ-साथ कंगना अलग-अलग लुक में दिखाई देती हैं। दुश्मनों पर वो बेरहमी से वार करती हैं। टीजर में एक डायलॉग कंगना बोलती हुई दिखाई देती हैं, 'जिस्म से रूह अलग करना बिजनेस है मेरा।'

कंगना इस मूवी में एजेंट के रोल में आएंगी नजर

बताया जा रहा है 'धाकड़ ' में कंगना रनौत  एजेंट अग्नि की भूमिका में नजर आएंगी। वो इस मूवी में सात अलग-अलग अवतार में दिखाई देंगी। जिसकी झलक टीजर में मिल चुकी हैं। फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले यह मूवी 27 मई को रिलीज होनी थी। 

अर्जुन रामपाल मूवी में कंगना के साथ कर रहे स्क्रीन शेयर

बता दें कि कंगना ने इस मूवी में एक्शन सीन को करने के लिए  मार्शल आर्ट्स और युद्ध तकनीकों को सीखा है। इसके साथ  हैंड टू हैंड कॉमबैट भी सीखा है। इस मूवी में एक्ट्रेस के साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। शाश्वत चटर्जी भी इस मूवी में नजर आएंगे। 

एक्शन मूवी  करके कंगना हैं बेहद खुश 

इस मूवी को लेकर एक इंटरव्यू में अदाकारा ने कहा था कि 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' मेरे एक्शन सीन को लेकर काफी प्रशंसा मिली थी। जब धाकड़ मूवी मेरे पास आई तो देखकर बहुत खुशी हुई कि इस मूवी में  एक महिला को एक्शन हीरोइन के रूप में देखने की हिम्मत की गई है। मैं इस फिल्म के लिए तैयार हो गई। इस मूवी में सबकुछ है जो एक कर्मिशल फिल्म में होता है। 'धाकड़ 'फिल्म को रजनीश घई डायरेक्ट कर रहे हैं।

और पढ़ें:

ALIA-RANBIR KAPOOR WEDDING:जूता चुराई की रस्म में रणबीर की खाली होगी जेब, सालियों को देने होंगे इतने लाख रुपए

शादी की तैयारियों के बीच Alia bhatt रणवीर सिंह के साथ आईं नजर, ब्लैक लहंगे में खूबसूरत दिखीं आलिया

तो क्या पोस्टपोन हो गई रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी, सामने आ रही ये वजह, दुल्हन के भाई का खुलासा

PREV

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!