मुंबई में बिजली हुई गुल तो कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर कसा तंज, बोलीं- बत्ती है नहीं और ये क-क-क.कंगना कर रहे

सोमवार को शहर में ग्रिड फेल हो जाने के कारण पूरे मुंबई रीजन यानी मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पनवेल समेत कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। मुंबई टाउनशिप में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी बेस्ट (BEST) ने कहा कि बिजली की आपूर्ति करने वाले प्लांट से ग्रिड फेल हो गई है, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मुंबई। सोमवार को शहर में ग्रिड फेल हो जाने के कारण पूरे मुंबई रीजन यानी मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पनवेल समेत कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। मुंबई टाउनशिप में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी बेस्ट (BEST) ने कहा कि बिजली की आपूर्ति करने वाले प्लांट से ग्रिड फेल हो गई है, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रिड फेल होने का असर मुंबई की लोकल ट्रेन पर भी पड़ा है। वहीं, मुंबई में बिजली गुल होने पर कंगना रनोट ने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसा है। 

 

कंगना ने संजय राउत की एक फोटो शेयर की, जि‍समें वे मिनी बुलडोजर हाथों में पकड़े दिख रहे हैं। इसके साथ ही कंगना ने लिखा, मुंबई में #Powercut, ऐसे में महाराष्ट्र की सरकार क-क-क.......कंगना कर रही है। 

 

वहीं बिजली गुल होने पर अमिताभ बच्चन ने लोगों को धैर्य रखने की सलाह दी है। उन्होंने लिखा- पूरे शहर में बिजली का आउटरेज...किसी तरह यह मैसेज मैनेज कर रहा हूं...धैर्य रखें...सबकुछ ठीक होगा।

 

अशोक पंडित ने महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसते हुए लिखा है, "मुंबई ने इतिहास में ऐसा पावर फैलियर कभी नहीं देखा। ग्रिड फैलियर प्रशासन की विफलता का बड़ा लक्षण है, जो सरकार को पीआर ड्राइव्स से मैनेज करते हैं।"

Inflated electricity bill issue: BEST Undertaking says those who have been  over charged will be given reimbursement

बता दें कि बेस्ट ( BEST) इलेक्ट्रिसिटी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि टाटा कडुना में ग्रिड फेल होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बांद्रा, कोलाबा, माहिम इलाके में सुबह सवा 10 बजे से ही बिजली गुल है। ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई की सेंट्रल, ईस्टर्न और वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेन सेवा भी बाधित हुई है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम