रिलीज के 31 दिन बाद भी 'कांतारा' की रफ़्तार बरकरार, 'थैंक गॉड' और 'राम सेतु' से ज्यादा कमाई कर रही

'कांतारा' को कन्नड़ मार्केट में 30 सितम्बर को रिलीज किया गया था, जबकि इसके बाकी चार वर्जन दो सप्ताह बाद सिनेमाघरों में आए। दूसरी ओर 'राम सेतु' और 'थैंक गॉड' इसकी रिलीज के 25 दिन बाद पर्दे पर आई हैं।

Gagan Gurjar | Published : Oct 31, 2022 6:14 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) के निर्देशन में बनी कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) की कमाई की सुनामी अभी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जारी है। फिल्म की रिलीज को 31 दिन हो चुके हैं और अब भी इसकी कमाई की रफ़्तार धीमी नहीं पड़ी है। दिलचस्प बात यह है कि बीते दो दिनों से यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुईं दोनों बड़ी फिल्मों 'राम सेतु' और 'थैंक गॉड' से ज्यादा कमाई कर रही है। जी हां, शनिवार और रविवार का 'कांतारा' कलेक्शन अक्षय कुमार स्टारर 'राम सेतु' और अजय देवगन स्टारर 'थैंक गॉड' से ज्यादा रहा है। और इससे भी इंट्रेस्टेड बात यह है कि अकेले हिंदी मार्केट में ही 'कांतारा' 'थैंक गॉड' पर भारी पड़ रही है।

ऐसी है तीनों फिल्मों की शनिवार, रविवार की कमाई

Latest Videos

एक ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट की खबर के मुताबिक़, 'कांतारा' ने पैन इंडिया में शनिवार (29 अक्टूबर )  को लगभग 10.55 करोड़ रुपए और रविवार (30 अक्टूबर) को 12.18 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं, 'राम सेतु' शनिवार लगभग 7.3 करोड़ और रविवार को 7.75 करोड़ रुपए पर सिमट गई। 'थैंक गॉड' का तो और भी बुरा हाल है। इस फिल्म ने शनिवार को लगभग 3.3 करोड़ रुपए और रविवार को 3.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

हिंदी मार्केट में 'कांतारा' का बीते 2 दिनों का कलेक्शन

बात हिंदी मार्केट की करें तो यहां 'कांतारा' ने शनिवार को लगभग 4.1 करोड़ रुपए और रविवार को 4.53 करोड़ रुपए कमाए हैं, जो कि अजय देवगन की 'थैंक गॉड' के मुकाबले ज्यादा है। 'कांतारा' को हिंदी मार्केट में 14 अक्टूबर को तमिल, तेलुगु और मलयालम मार्केट के साथ रिलीज किया गया है। जबकि 'थैंक गॉड' और 'राम सेतु' इसके 11 दिन बाद 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आई हैं। 

बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार

'कांतारा' के ओवर ऑल कलेक्शन की बात करें तो ऋषभ शेट्टी स्टारर यह  फिल्म दुनियाभर में 250 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई है। इससे आगे सिर्फ प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यश स्टारर 'KGF Chapter 2' है, जिसने लगभग 1250 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। पैन इंडिया 'कांतारा' का कलेक्शन तकरीबन 228 करोड़ रुपए है, जबकि अकेले हिंदी मार्केट से इस फिल्म ने लगभग 43 करोड़ रुपए की कमाई की है।

और पढ़ें...

अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या राय की 8 में से 5 फ़िल्में फ्लॉप, तीन 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाईं

Kantara: ऋषभ शेट्टी ने शूटिंग से पहले नॉन-वेज छोड़ा, कई सीन्स में सिर्फ नारियल पानी पर रहे

'Kantara' के मेकर्स नहीं चाहते फिल्म का हिंदी रीमेक? वजह बताते हुए बॉलीवुड एक्टर्स पर कह दी बड़ी बात

दुर्लभ बीमारी से जूझ रहीं साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा, मेगा स्टार चिरंजीवी ने की जल्दी रिकवरी की दुआ

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया