कपिल का शो अब नहीं रहा सफलता की गारंटी, जानें क्यों द कश्मीर फाइल्स को लेकर जॉन अब्राहम ने कही इतनी बड़ी बात

Published : Mar 31, 2022, 12:11 PM IST
कपिल का शो अब नहीं रहा सफलता की गारंटी, जानें क्यों द कश्मीर फाइल्स को लेकर जॉन अब्राहम ने कही इतनी बड़ी बात

सार

जॉन अब्राहम ने एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा के शो को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है। जॉन का मानना है कि कपिल के शो पर फिल्म को प्रमोट करने से मूवी की टिकटें नहीं बिकती हैं। उन्होंने द कश्मीर फाइल्स का उदाहरण देते हुए ये बात कही।

मुंबई। जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'अटैक' (Attack) अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस मूवी में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी काम कर रही हैं। जॉन अब्राहम हाल ही में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए रकुल और फिल्म के डायरेक्टर के साथ कपिल शर्मा शो पर पहुंचे, जहां उन्होंने खूब हंसी-मजाक किया। हालांकि, अब जॉन अब्राहम ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में कहा- लोगों को लगता है कि सिर्फ कपिल शर्मा के शो में फिल्म का प्रमोशन करने से टिकटें बिक जाएंगी, तो ये बहुत बड़ी गलतफहमी है। 

बता दें कि जॉन अब्राहम (John Abraham) ने ट्राइड एंड रिफ्यूज्ड प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा- कपिल शर्मा के शो में फिल्म को प्रमोट करने से वो नहीं चलती। लोगों को ऐसा लगता होगा, लेकिन ये फॉर्मूला हिट नहीं है। जॉन अब्राहम ने हालिया रिलीज फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का उदाहरण देते हुए कहा कि यह फिल्म बिना किसी प्रमोशन के भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। बता दें कि जॉन अब्राहम की आखिरी फिल्म सत्यमेव जयते बॉक्सऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, जबकि उस फिल्म का कपिल शर्मा के शो से लेकर बाकी कई जगह भी जबर्दस्त प्रमोशन हुआ था। 

बेमतलब की चीजों का प्रमोशन हो बंद :
जॉन अब्राहम (John Abraham) ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री अगर बेमतलब की चीजें प्रमोट करना बंद कर दे तो नए टैलेंट को यहां जगह बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। जॉन ने कहा कि अब तो मैं खुद फिल्म इंडस्ट्री में कहीं गुम सा हो गया हूं। लेकिन मैं इसमें धमाकेदार कमबैक करना चाहता हूं। बता दें कि फिल्म 'अटैक' के डायरेक्टर लक्ष्य का मानना है कि फिल्म की सक्सेस के लिए उसकी मार्केटिंग जरूरी है। लेकिन  जॉन अब्राहम की राय इससे बिल्कुल अलग है।

बिना कपिल शर्मा शो के भी चली फिल्म : 
जॉन का कहना है कि 'द कपिल शर्मा शो'  (The Kapil Sharma Show) पर अपनी फिल्म प्रमोट करने से लोग उसकी टिकट नहीं खरीदने लगते। जॉन ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की मिसाल देते हुए कहा कि बिना किसी मार्केटिंग के भी इस फिल्म ने हर तरफ धूम मचा दी। वहीं तगड़ी मार्केटिंग के बाद भी कई फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो गईं। कपिल शर्मा को मैं भी पसंद करता हूं, लेकिन उसके शो पर जाने से मेरी फिल्म चल जाएगी, ऐसा जरूरी नहीं। 

ये भी पढ़ें :
सच्चे प्यार की तलाश में शराबी बन गई थी 'ट्रेजडी क्वीन', पति से लेकर प्रेमी तक मीना कुमारी को कोई ना आया रास

करीना कपूर ने पति को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों पसंद नहीं है सैफ अली खान को ये काम

सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐश्वर्या राय का नाम लेकर दी धमकी, बोली- एक दिन तुम्हारा सच सबके सामने आएगा

KGF ही नहीं गोल्ड माइंस पर बनी ये मूवी भी मचा दी थी धूम, खदान की खूनी जंग देख दहल गए थे लोग

Kaho Naa Pyaar Hai है सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म, इसकी वजह से रातोंरात स्टार बने थे ये 2 एक्टर 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

भेलपुरी बनाने में भी एक्सपर्ट Salman Khan, वायरल वीडियो देख चौंके फैंस
1100Cr कमा Dhurandhar ने लगाई BOX OFFICE पर दहाड़, अब आ रही OTT पर मचाने गदर