करन जौहर ने पूछा- 'क्या आप कियारा से शादी करेंगे?' तो शर्मा गए सिद्धार्थ मल्हाेत्रा, मिला यह जवाब

Published : Aug 18, 2022, 04:25 PM IST
करन जौहर ने पूछा- 'क्या आप कियारा से शादी करेंगे?' तो शर्मा गए सिद्धार्थ मल्हाेत्रा, मिला यह जवाब

सार

बीते काफी वक्त से इंडस्ट्री में चर्चा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी रिलेशनशिप में हैं। अब खुद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसे करन जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करन 7' पर कुबूल कर लिया है। जानिए शो पर सिद्धार्थ ने कियारा के बारे में क्या कहा...

एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' में अब तक कई सेलेब्स के गहरे राज उगलवा चुके हैं। अब इस शो के नए एपिसोड में सिद्धार्थ मल्होत्रा उनका शिकार बने हैं। दरअसल, हाल ही में रिलीज हुए शो के नए एपिसोड में विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ पहुंचे। इस दौरान ने दोनों ने 'कॉफ़ी काउच' पर बैठकर अपनी-अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई मजेदार खुलासे किए। वहीं शो के दौरान करन बुरी तरह से सिद्धार्थ के पीछे पड़ गए कि वो यह एडमिट करें कि वो कियारा के साथ रिलेशनशिप में हैं।

मौका मिलते ही लिया कियारा का नाम
करन ने मौका मिलते ही सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछा कि क्या वे करन के शो में कुछ एलान करना चाहेंगे? करन का इशारा कियारा-सिद्धार्थ के रिलेशनशिप की ओर था। सिद्धार्थ ने यह इशारा भांपते हुए करन के सवाल को नजरअंदाज करने की पूरी कोशिश की लेकिन करन तो हाथ धोकर ही पीछे पड़ गए। उन्होंने तुरंत सिद्धार्थ से कहा, 'अब आप कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं। तो क्या कोई फ्यूचर प्लान है, जिसके बारे में हमें पता होना चाहिए।'

बोले क्या कियारा से शादी करोगे?
करन के इस सवाल पर सिद्धार्थ ने बगल में बैठे विकी कौशल और कटरीना कैफ के रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा, 'देखिए, यहां कितना सीक्रेट था और आप कहते हैं कि मुझे अपनी प्लानिंग के बारे में बताना शुरू कर देना चाहिए? यह सब मेरे दिमाग में है।' इसी बीच विकी कौशल ने भी सिद्धार्थ मल्होत्रा को छेड़ते हुए उनकी फिल्म 'शेरशाह' का गाना 'रातां लंबियां' गाना शुरू कर दिया। यह सुनते ही सिद्धार्थ ने कहा कि आज वे करन के शो पर एलान कर रहे हैं कि... इस पर करन जौहर ने सिद्धार्थ से तपाक से पूछा कि क्या वह यह ऐलान कर रहे हैं कि वह कियारा आडवाणी से शादी करेंगे?

पिछले महीने दुबई में सेलिब्रेट किया था बर्थडे
बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​कथित तौर पर पिछले एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल में दोनों के ब्रेकअप होने की खबरें भी सामने आई थीं लेकिन दोनों का पैचअप हो गया है। दोनों अक्सर साथ में छुट्टियां मनाने जाते हैं। दोनों 2021 में करण जौहर के ही बैनर तले बनी फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले महीने सिद्धार्थ ने कियारा के साथ दुबई में उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया।

और पढ़ें...

कटरीना संग शादी से ठीक पहले विकी कौशल को आया था नशे में धुत्त करन और आलिया का कॉल, जानिए क्या है पूरा मामला

जब आमने-सामने बैठे थे जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर तो हुए थे कुछ ऐसे खुलासे

कपिल शर्मा की दादी ने बताई शो से अलग होने की वजह, बोले- 'मुझे खुद मजा नहीं आ रहा था'

4 साल में 4 फिल्में और सिर्फ 1 हिट, बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद पैन इंडिया फिल्म में नजर आएगी यह स्टारकिड

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

..तो क्या अब कभी नहीं गाएंगे अरिजीत सिंह, जानें जानदार सिंगर के 10 शानदार गाने
Border 2: 'बॉर्डर 2' से सपने में भी नहीं टूटेगा शाहरुख खान की इस फिल्म का रिकॉर्ड, जानें क्यों?