कपिल शर्मा की दादी ने बताई शो से अलग होने की वजह, बोले- 'मुझे खुद मजा नहीं आ रहा था'

Published : Aug 18, 2022, 09:57 AM IST
कपिल शर्मा की दादी ने बताई शो से अलग होने की वजह, बोले- 'मुझे खुद मजा नहीं आ रहा था'

सार

कपिल शर्मा के मशहूर टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' में दादी के किरदार में नजर आने वाले अली असगर जल्द ही डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में नजर आएंगे। हाल ही में अली ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' क्यों छोड़ा था...

एंटरटेनमेंट डेस्क. कभी कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में दादी और 'द कपिल शर्मा शो' में नानी का किरदार निभाने वाले एक्टर/कॉमेडियन अली असगर जल्द ही 'झलक दिखला जा' के सीजन 10 में नजर आएंगे। अली ने 2017 में कपिल के शो को छोड़ दिया था। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अली ने बताया कि वह इस शो से क्रिएटिवली सेटिस्फाइड नहीं थी और यही वजह थी कि उन्होंने इसे छोड़ा था। 

ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले ही टीम को बता दिया था
अली ने कहा, 'जिस तरह से शो पर मेरा किरदार (नानी) आगे बढ़ रहा था, मैं उससे क्रिएटिवली सेटिस्फाइड नहीं था। मैंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ही टीम से इस बारे में बात की थी। बतौर दादी अपने किरदार में मेरे पास बहुत कुछ करने के लिए था पर नानी के किरदार के साथ ऐसा नहीं था। इसके बाद जब मेरे कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करने का वक्त आया तो मैंने टीम से कहा कि मैं शो के साथ आगे नहीं बढ़ना चाहता।'

टीम के साथ दोबारा जुड़ने के लिए तैयार हूं
अली ने आगे कहा, 'बदकिस्मती से उसी वक्त कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच में विवाद हो गया था। इस विवाद के चलते शायद कपिल को मेरे शो छोड़ने के कारण के बारे में पता नहीं चल पाया। मैं भी उस वक्त उसे अपनी वजह समझा नहीं पाया पर मैं अपनी कलाकारी से बेइमानी नहीं कर सकता था। अगर मैं खुद अपने किरदार से खुश नहीं हूं तो ऑडियंस को कैसे इंटरटेन करूंगा? ऐसे में मुझे शो को छोड़कर आगे बढ़ना बेहतर लगा। आगे अगर कुछ बेहतर होगा तो मैं टीम के साथ फिर से जुड़ने के लिए तैयार हूं।'

‘झलक दिखला जा’ में भी दादी के किरदार में नजर आएंगे 
बहरहाल, आपको बता दें कि अली डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सीजन 10 में भी दादी के किरदार में ही नजर आएंगे। वे कहते हैं, 'मैंने अपने करियर में, लगभग हर तरह के शो में काम किया है। अब मैं इस सेलिब्रिटी शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। थोड़ा घबराया हुआ हूं, पर माधुरी मैम, करन जौहर सर और नोरा फतेही के सामने परफॉर्म करने की ओर ध्यान दे रहा हूं। खास बात यह है कि इस शो पर भी मैं अपने पसंदीदा कॉमिक कैरेक्टर दादी के गेटअप में दिखूंगा।'

और पढ़ें...

4 साल में 4 फिल्में और सिर्फ 1 हिट, बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद पैन इंडिया फिल्म में नजर आएगी यह स्टारकिड

सास-ससुर की एनिवर्सरी से वायरल हुए शाहिद के डांसिंग वीडियोज, पत्नी मीरा और भाई ईशान के साथ जमकर थिरके

भरी महफिल में इतनी बड़ी गलती कर गईं तापसी पन्नू, वहीं तमन्ना ने जीत लिया सबका दिल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

..तो क्या अब कभी नहीं गाएंगे अरिजीत सिंह, जानें जानदार सिंगर के 10 शानदार गाने
Border 2: 'बॉर्डर 2' से सपने में भी नहीं टूटेगा शाहरुख खान की इस फिल्म का रिकॉर्ड, जानें क्यों?