सास-ससुर की एनिवर्सरी से वायरल हुए शाहिद के डांसिंग वीडियोज, पत्नी मीरा और भाई ईशान के साथ जमकर थिरके

Published : Aug 17, 2022, 09:42 PM ISTUpdated : Aug 17, 2022, 09:44 PM IST
सास-ससुर की एनिवर्सरी से वायरल हुए शाहिद के डांसिंग वीडियोज, पत्नी मीरा और भाई ईशान के साथ जमकर थिरके

सार

शाहिद कपूर इन दिनों दिल्ली में हैं। वे वहां अपने सास-ससुर की शादी की 40वीं सालगिराह मना रहे हैं। इस मौके पर आयोजित की गई पार्टी से शाहिद कपूर और उनके भाई ईशान खट्टर के डांस परफॉर्मिंग वीडियोज वायरल हैं। आप भी देखें एक नजर...

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहिद कपूर अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी डांसिंग के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके दो वीडियो वायरल हुए। जहां एक वीडियो में वे भाई ईशान खट्टर के साथ डांस कर रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में पत्नी मीरा राजपूत ने शाहिद को अपना डांसिंग पार्टनर बनाया है। ये वीडियो दिल्ली में शाहिद के सास-ससुर के घर आयोजित की गई जैज पार्टी के हैं। यह पार्टी उनके सास-ससुर की शादी की 40वीं सालगिराह पूरी होने के मौके पर आयोजित की गई। आप भी देखें वीडियो...

'रूप तेरा मस्ताना' पर जमकर किया डांस
इन दो वीडियोज में से एक वीडियो शाहिद कपूर ने खुद पोस्ट किया है। इसमें वे अपने छोटे भाई ईशान खट्टर संग 'रूप तेरा मस्ताना' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों भाइयों का डांस वीडियो इतना मजेदार है कि देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा, 'यह हमें अपनी मां नीलिमा अजीम से मिला है।'


मीरा ने शेयर किया दूसरा वीडियो
वहीं शाहिद के डांस का दूसरा वीडियो उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, 'मुझे लगता है कि मैं आपसे शादी करना चाहती हूं शाहिद। मां और पापा की 40वीं सालगिराह सेलिब्रेट कर रहे हैं।' वीडियो में मीरा ने येलो सूट पहना हुआ है और शाहिद व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट्स में नजर आ रहे हैं।


जल्द करेंगे डिजिटल डेब्यू
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर की आखिरी रिलीज स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' थी। यह फिल्म कोविड के चलते काफी लंबे समय तक अटकी रही थी। ऐसे में यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। हालांकि, फिल्म में शाहिद की एक्टिंग की बड़ी तारीफ की गई थी। इसमें उनके अपोजिट मृणाल ठाकुर नजर आई थीं। अब शाहिद जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म 'ब्लडी डैडी' भी रिलीज होने वाली है।

और पढ़ें...

भरी महफिल में इतनी बड़ी गलती कर गईं तापसी पन्नू, वहीं तमन्ना ने जीत लिया सबका दिल

अर्जुन कपूर को ट्रोलर्स ने लिया आड़े हाथों, मीम्स देख मलाइका के भी उड़ जाएंगे होश !

आखिर क्यों अनन्या पांडे को अपने घर लेकर पहुंचे विजय देवरकोंडा, दोनों को साथ बिठाकर मां ने किया ये काम

PREV

Recommended Stories

Dharmendra की एक और प्रेयर मीट होगी, जानिए कब, कहां, कितने बजे समेत पूरी डिटेल
Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग