
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (Indian Film Festival of Melbourne) 2022 का आयोजन किया गया। इस इवेंट में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'दोबारा' (Dobaaraa) की स्क्रीनिंग हुई। इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी में तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के अलावा साउथ की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) भी शामिल हुईं। इस ओपनिंग सेरेमनी में पहले तापसी और फिर तमन्ना से द्वीप प्रज्वलित करने के लिए कहा गया। जहां तापसी ने हील्स पहने हुए ही द्वीप प्रज्वलित कर दिया वहीं जब तमन्ना द्वीप प्रज्वलित करने आईं तो उन्होंने पहले अपनी हील्स उतारीं और फिर द्वीप प्रज्वलित किया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यहां देखें वीडियो...
यूजर्स को मिला बॉलीवुड बॉयकॉट का एक और बहाना
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स ने बॉयकॉट बॉलीवुड का हिस्सा बना लिया है। वे इसे शेयर करते हुए बॉलीवुड और साउथ के एक्टर्स के बीच का फर्क समझा रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा, 'जो फर्क हम बॉलीवुड स्टार्स और साउथ के स्टार्स के बीच समझाना चाहते हैं वो इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है।'
यूजर्स बोले- 'तमन्ना असली भारतीय हैं'
इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने न सिर्फ तापसी बल्कि अनुराग को भी जमकर खरी-खोटी सुनाईं। एक यूजर ने लिखा, 'तमन्ना असली भारतीय हैं।' वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, 'तमन्ना ने बहुत खूबसूरती से अपनी संस्कृति को दिखाया।' एक ने लिखा, 'तापसी में बहुत घमंड है अनुराग कश्यप की तरह।' तो वहीं अन्य यूजर का कहना था कि, 'यही वजह है कि बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप हो रही हैं।'
19 अगस्त को रिलीज होगी 'दोबारा'
तापसी के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वे अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'दोबारा' में नजर आएंगी। यह फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा तापसी की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में 'जन गण मन', 'एलियन' जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा वे शाहरुख खान स्टार 'डंकी' में भी नजर आएंगी।
और पढ़ें...
अर्जुन कपूर को ट्रोलर्स ने लिया आड़े हाथों, मीम्स देख मलाइका के भी उड़ जाएंगे होश !
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।