दिल्ली और मुंबई में कोरोना (Corona) वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के केस सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने हाल ही में सिनेमा हॉल बंद करने का फैसला किया था। इसी बीच, करण जौहर (Karan Johar) ने ट्वीट करते हुए दिल्ली सरकार से थिएटर्स खोलने की अपील की। हालांकि, इस अपील के बाद करण जौहर खुद ही फंस गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
मुंबई। दिल्ली और मुंबई में कोरोना (Corona) वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के केस सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने हाल ही में सिनेमा हॉल बंद करने का फैसला किया था। दिल्ली में थिएटर्स बंद होने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री की टेंशन एक बार फिर बढ़ गई है। इसी बीच, करण जौहर (Karan Johar) ने ट्वीट करते हुए दिल्ली सरकार से थिएटर्स खोलने की अपील की। हालांकि, इस अपील के बाद करण जौहर खुद ही फंस गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
करण जौहर (Karan Johar) ने ट्वीट करते हुए कहा- मैं दिल्ली सरकार से अपील करता हूं कि बंद थिएटर्स को खोला जाए। सिनेमाघर सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन मेंटेन रखने की सुविधाओं से युक्त है। इसलिए उन्हें खोल दिया जाना चाहिए। करण जौहर ने ट्वीट में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को भी टैग किया। हालांकि, करण जौहर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे और उन्होंने फिल्ममेकर को जमकर ट्रोल किया। एक शख्स ने कहा- इसका अलग ही लेवल है। जनता को अपनी जिंदगी बचाने की चिंता और इसे फिल्मों की टेंशन है।
फैमिली को खतरे में डाल इनकी फिल्में देखें :
एक और शख्स ने कहा- वाह क्या बात है, खुदके फायदे के लिए कुछ भी करोगे, लोगों की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है। ये अलग ही सस्ता नशा करता है। एक और यूजर ने लिखा- आग लगी है बस्ती में, ये मस्त है अपनी मस्ती में। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- लोग अपने और अपने परिवार की जिंदगी को खतरे में डाल कर इनकी फालतू की फिल्में देखने के लिए जाएं। इससे इन्हें तो पैसा मिलेगा लेकिन देखने वाले को बीमारी।
थिएटर्स बंद करने की जगह दूसरे विकल्पों पर करें विचार :
बता दें कि बीते गुरुवार को मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मेंबर्स ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से मुलाकात की और उन्हें थिएटर्स को बंद करने के फैसले पर एक बार फिर विचार करने के लिए कहा था। एसोसिएशन ने कहा था कि सरकार को थिएटर्स बंद करने की जगह दूसरे विकल्पों को ढूंढना चाहिए ताकि फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान न हो। बता दें कि ओमिक्रॉन के बढ़ते केस की वजह से हालिया रिलीज रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 83 बॉक्सऑफिस पर बुरी तरह पिटी है। फिल्म दर्शकों के लिए तरस रही है। 125 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी यह फिल्म अब तक महज 70 करोड़ ही कमा पाई है। इसके अलावा 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'जर्सी' (Jersey) को भी मेकर्स ने फिलहाल टाल दिया है।
ये भी पढ़ें :
86 साल के Dharmendra अपने फॉर्महाउस में लगवा रहे प्याज, खेती बाड़ी को लेकर एक्टर ने बताया फ्यूचर प्लान
सबके सामने पति संग कभी रोमांटिक तो कभी शरमाती दिखी Neha Kakkar, खुले बाल-बिना मेकअप आई नजर, ये भी दिखे
New Year 2022: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt से Sidharth Malhotra- Kiara Advani तक, यहां मनाएंगे जश्न
Maine Pyar Kiya @ 32: Bhagyashree के कारण बेरोजगार हो गए थे Salman Khan, इतने महीने बैठे रहे बेकार