डायरेक्टर के तौर पर करन अगले साल 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' लेकर आ रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका होगी, जबकि धर्मेन्द्र, जया बच्चन और शबाना आजमी अहम रोल में दिखाई देंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क. कोरोना (Corona) और लॉकडाउन (Lockdown) के बाद बॉलीवुड फिल्मों का लगातार बुरा हाल है। चंद फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो जो भी फिल्म आ रही है, वह धराशायी हो रही है। अब बॉलीवुड के प्रमुख फिल्ममेकर्स में से एक करन जौहर (Karan Johar) ने इसकी वजह बताई है। दरअसल, करन जौहर हाल ही में एक यूट्यूब चैनल के स्पेशल प्रोग्राम में अभिनेता वरुण धवन, राइटर निपुण धर्माधिकारी, एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी, पूजा हेगड़े, दुल्कर सलमान और डायरेक्टर अनुराग शेट्टी और अन्य लोगों के साथ मौजूद थे।
बॉलीवुड में क्वालिटी की कमी
करन जौहर ने इस दौरान कहा कि मैनस्ट्रीम सिनेमा इंडस्ट्री होने के नाते बॉलीवुड में स्ट्रॉन्ग क्वालिटी की कमी है। वे कहते हैं, "मुझे लगता है कि दिक्कत यह है कि हम हिंदी सिनेमा की मैनस्ट्रीम इंडस्ट्री से आते हैं, जिसमें दूसरे सिनेमा के मुकाबले बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग क्वालिटी नहीं है। इसमें मैं भी शामिल हूं। यह दृढ़ विश्वास है। हम हमेशा फ्लो के साथ चलते हैं।"
70 के दशक का उदाहरण दिया
करन जौहर ने इस दौरान 70 के दशक की याद दिलाई। उन्होंने बताया कि उस समय बॉलीवुड ने एंग्री यंगमैन को जन्म दिया और वे आगे बढ़ गए। उन्होंने 80 के दशक का जिक्र किया और बताया कि कैसे यह रीमेक्स के लिए डेडिकेटेड था। करन ने 90 के दशक के बारे में कहा कि वह दौर रोमांस के लिए और 2010 का दशक कमर्शियल और मसाला एंटरटेनर्स के लिए डेडिकेटेड था।
बकौल जौहर, "हमारे पास 70 के दशक में वाकई सलीम-जावेद जैसी ओरिजिनल आवाज थी। हमने एक निश्चित किरदार का निर्माण किया और उस गुस्सैल और चिडचिडे हीरो की अवधारणा को दूसरे सनेमाओं ने कैरी किया। फिर 80 के दशक में अचानक हिंदी सिनेमा में रीमेक्स की भरमार आ गई। ऐसा माना जाता है कि यहीं से नुकसान होना शुरू हुआ। हम तमिल और तेलुगु की पॉपुलर फिल्मों की रीमेक बनाने लगे। 90 के दशक में एक लव स्टोरी आई, जिसने देश को झकझोर कर रख दिया, 'हम आपके हैं कौन'। सब यहां तक कि मैंने भी प्यार के रथ पर सवार होने का फैसला लिया और शाहरुख़ खान किंग ऑफ़ रोमांस बने। 'लगान' 2021 में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई। दबंग ने बेहतर प्रदर्शन किया और हम फिर से कमर्शियल फ़िल्में बनाने लगे।"
दूसरी इंडस्ट्री से यह सीखने की जरूरत
करन जौहर ने अंत में कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के रूप में बॉलीवुड में मजबूती और दृढ़ विश्वास की कमी है। यह सोचना चाहिए कि बाक़ी इंडस्ट्रीज की तरह अपनी कला को कैसे संजोया जाए।बकौल करन, "समस्या यही है। असल में हमारे अंदर मजबूती और दृढ़ विश्वास की कमी है और यह मैं किसी और के मुकाबले अपने लिए यह ज्यादा कह रहा हूं। हमें दूसरी इंडस्ट्रीज से यह सीखने की जरूरत है।"
करन जौहर की इस साल 4 फ़िल्में आईं
वर्कफ्रंट की बात करें तो 2022 में करन जौहर बतौर प्रोड्यूसर चार फ़िल्में 'गहराइयां' (OTT), 'जुगजुग जियो', 'लाइगर' और 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' रिलीज हुईं, जिनमें से 'जुगजुग जियो' एवरेज और 'ब्रह्मास्त्र' हिट साबित हुई। हालांकि, बाकी दो फ़िल्में फ्लॉप हो गईं। पांचवी फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' इसी महीने रिलीज हो रही है।
और पढ़ें...
गूगल सर्च के टॉप 6 में 'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा, इंटरनेट यूजर बोला- MMS का इतना इम्पैक्ट?
शादी के बंधन में बंध रहे TV के मामाजी परितोष त्रिपाठी, सामने आईं रस्मों की PHOTOS
7 महीने में हो गईं दो बेटियां, अब एक्ट्रेस ने बताया कैसे दोनों को पालने में नहीं मिल पा रहा आराम
शादी के बाद बढ़ गया इन 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस का वजन, कुछ का तो ऐसा हाल कि पहचान पाना भी मुश्किल