
मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia bhatt) 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी पाली हिल स्थित बंगले 'वास्तु' में संपन्न हुई। भाई की शादी में कपूर सिस्टर यानी करिश्मा और करीना कपूर भी पहुंचीं। दोनों यहां साड़ी में नजर आईं। हालांकि, लुक के मामले में इस बार करिश्मा कपूर (Karishma kapoor) छोटी बहन करीना (Kareena Kapoor) पर भारी पड़ीं। करीना कपूर जहां लाइट पिंक साड़ी में नजर आईं तो वहीं करिश्मा कपूर मल्टीकलर बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी के साथ रेड-ऑरेंज ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
साड़ी में खूबसूरत लगीं करीना-करिश्मा :
करीना (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karishma kapoor) ने करण जौहर (Karan Johar) के साथ फोटो खिंचवाई। कपूर सिस्टर अपनी साड़ी से मैच करते हुए बैग लिए भी नजर आईं। शादी में करण जौहर पिंक कलर की शेरवानी और चूड़ीदार पायजामे में दिखे। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग पगड़ी और चश्मा भी पहना था।
गोल्डन लहंगे में दिखीं नीतू कपूर की बेटी :
वहीं कपूर फैमिली की एक और बेटी और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहन रिद्धिमा (Riddhima Sahni) की बात करें तो उन्होंने गोल्डन लहंगा पहना था। इसके साथ ही रिद्धिमा हैवी नेकलेस से अपने लुक को कम्प्लीट किया। मालूम हो कि रिद्धिमा सहानी खुद ज्वैलरी डिजाइनर हैं और दिल्ली में उनके अपना बिजनेस भी है। रिद्धिमा की डिजाइन की गई ज्वैलरी कई सेलेब्स भी पहनते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में ही रिद्धिमा के कई क्लाइंट्स हैं।
शादी में पहुंचे अंबानी के बेटे-बहू :
बता दें कि रणबीर कपूर की शादी में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) पत्नी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) के साथ पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर ने आकाश को पर्सनली अपनी शादी का न्योता दिया था, जिसकी वजह से आकाश इसे टाल नहीं सके। कहा जा रहा है कि आकाश को कहीं बाहर जाना था लेकिन रणबीर की वजह से उन्होंने अपने प्लान को कैंसिल कर दिया।
ये भी पढ़ें :
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।