नाइट सूट में ही Kareena Kapoor ने मनाया नए साल का जश्न, सिर पर गोल्डन टोपी और बिना मेकअप आई नजर

 नया साल 2022 का आज यानी शनिवार को पहला दिन है। बीती रात दुनियाभर में नए साल का स्वागत धूमधाम से किया गया। इसी बीच करीना कपूर के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटो सामने आई है।

मुंबई. नया साल 2022 (New Year 2022) का आज यानी शनिवार को पहला दिन है। बीती रात दुनियाभर में नए साल का स्वागत धूमधाम से किया गया। आमजन से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने भी पूरे जोश के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने-अपने अंदाज से नए साल के जश्न में रंग भरे। इसी बीच करीना कपूर ( Kareena Kapoor) के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटो सामने आई है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि करीना लाल रंग के नाइट सूट में नजर आई आ रही है। उनके सिर पर गोल्डन रंग की टोपी है और वे बिना मेकअप दिख रही है। उनके साथ पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan), ननद सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और ननदोई कुणाल खेमू (Kunal Khemu) भी नजर आ रहे हैं। सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा- 2021 का आखिरी सुपर दिन 50 फीसदी कैपेसटी के साथ। #happynewyear #farewell2021 #besafe. 


ऐसे मनाया जश्न
सोहा अली खान द्वारा शेयर की फोटो में सैफ अली खान काले रंग की शर्ट और सिर पर गोल्डन टोपी लगाए अजीबोगरीब मुंह बनाते नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके पास खड़ी बहन सोहा काफी एक्साइटेड दिख रही है। इतना ही नहीं इन सबमें करीना कपूर सबसे ज्यादा खुश और शानदार पोज देती दिख रही है। फोटो में देखा जा सकता है कि सभी लोग डाइनिंग टेबल पर बैठे है और प्लेटों में लजीज खाना सजा हुआ है। फोटो में करीने के चाचा कुणाल कपूर और उनकी बेटी आलिया कपूर नजर आ रहे है।

Latest Videos


इन दिनों फ्री है करीना कपूर
आपको बता दें कि करीना कपूर के साथ इन दिनों किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है। वहीं,  वे लंबे से किसी कमिर्शियल शूट करते भी नजर नहीं आई। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही करीना कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी। हालांकि, अब वे ठीक हो चुकी है। उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा इस साल अप्रैल में रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ आमिर खान लीड रोल में है। वहीं, सैफ अली खान आने वाले समय में फिल्म आदिपुरुष और विक्रम वेधा में नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में इस फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग लखनऊ में पूरी की है। फिल्म में सैफ पुलिस वाले का और ऋतिक रोशन गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे। वहीं, तमिल फिल्म की बात करें तो इसमें आर माधवन ने पुलिस इंस्पेक्टर का और गैंगस्टर के किरदार में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) नजर आए थे। फिल्म का डायरेक्शन पुष्कर और गायत्री ने किया था। यही जोड़ी इस रीमेक को भी डायरेक्ट कर रही है। ये फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें
नए साल में इन Web Series के दूसरे सीजन का रहेगा बोलबाला, Panchayat से Asur तक में देखने मिलेगा ट्विस्ट

Vidya Balan Birthday Special: विद्या बालन सिंगर एनरिक इग्लेसियस की हैं दीवानी, कंसर्ट में बदल गई थी किस्मत

New Year 2022: नए साल के जश्न में डूबी Ankita Lokhande, पति के साथ डांस करते हुए फैंस को दी धमाकेदार बधाई

कभी इस शख्स के प्यार में पागल थीं Preity Zinta, 5 साल बाद यूं बिगड़ा रिश्ता कि ब्रेकअप पर हुआ खत्म

सबके सामने पति संग कभी रोमांटिक तो कभी शरमाती दिखी Neha Kakkar, खुले बाल-बिना मेकअप आई नजर, ये भी दिखे

New Year 2022: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt से Sidharth Malhotra- Kiara Advani तक, यहां मनाएंगे जश्न

Maine Pyar Kiya @ 32: Bhagyashree के कारण बेरोजगार हो गए थे Salman Khan, इतने महीने बैठे रहे बेकार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
Exclusive: Dr. Satya Prakash on HMPV Virus, इम्युनिटी बूस्ट करने के प्राकृतिक उपाय
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts