मुगल शासक के नाम पर नहीं रखा है करीना कपूर ने छोटे बेटे का नाम, कुछ इस तरह सामने आई सच्चाई

जबसे ये बात सामने आई है कि करीना कपूर और सैफ अली खान  के दूसरे बेटे का नाम जहांगीर रखा है, सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। लेकिन करीना ने बेटे का असली नाम बताकर सबकी बोलती बंद कर दी।

मुंबई. जबसे ये बात सामने आई है कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के दूसरे बेटे का नाम जहांगीर रखा है, सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। लोगों ने भड़ास निकालते हुए क्या कुछ नहीं कहा करीना-सैफ को। कुछ ने जहांगीर नाम सुनकर यह तक कह दिया था कि क्या वे तीसरे बच्चे का नाम औरंगजेब रखेंगे। वहीं, कुछ ने कहा ता कि क्या कपल को शिवाजी, पृथ्वीराज, प्रताप जैसे नाम समझ नहीं आए। लेकिन अब खुद करीना ने भड़ास निकालने वालों की बोलती बंद करते हुए बता दिया है कि उन्होंने बेटे का नाम जेह अली खान रखा है। बता दें कि करीना ने हाल ही में दोनों बेटों की प्रेग्नेंसी और उनकी परवरिश को लेकर एक बुक लॉन्च की है। बुक लॉन्च के दौरान उन्होंने फिल्ममेकर करन जौहर (Karan Johar) से किताब से जुड़ी कई सारे बातें भी शेयर की। 


किताब पर बात करते हुए करीना कपूर और करन जौहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खुद करीना बता रही है कि छोटे बेटे का नाम जेह अली खान है। बता दें कि जेह का अर्थ फारसी में लाना, आना होता है। सामने आए वीडियो में करन, करीना से दो बार पूछते है कि उन्होंने बेटे का नाम क्या रखा है। इस पर करीना जवाब देती है जेह अली खान। फिर करन कहते है ओके फाइन आप उसे जेह नाम से बुलाती है। बता दें कि जेह का जन्म इसी साल फरवरी में हुआ था। 


करीना ने जैसे ही छोटे बेटे के नाम पर मुहर लगाई सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स करने लगे। एक ने मजाक उड़ाते हुए कहा- नोट कर लो भाई लोग यूपीएससी में आएगा यह सवाल। एक ने लिखा- दुनिया की सबसे बड़ी मिस्ट्री आखिकार हल हो ही गई। एक ने लिखा- सैफ का मुगल प्रेम और इंडिया में इनको डर लगता है। आपको बता दें कि करीना-सैफ को बेटे के नाम को लेकर ट्रोल करने पर बहन सबा अली खान बचाव में उतरी थी। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- नाम में क्या रखा है, जियो और खुश रहो। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां