
मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) हाल ही में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का हाल चाल जानने उनके घर पहुंचीं। इस दौरान करीना कपूर जब मलाइका से मिलने के बाद घर से बाहर निकल रही थीं, तभी वहां मौजूद फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें खींचने लगे। भीड़भाड़ और आपाधापी में करीना कपूर के ड्राइवर ने अचानक गाड़ी आगे बढ़ाई तो कार का पहिया किसी फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ गया। इससे उसकी चीख निकल गई।
फोटोग्राफर के पैर में जैसे ही कार का पहिया चढ़ा तो वो दर्द के मारे चीख उठा। उसने कहा- अरे मेरा पैरा दब गया। उसे चीखता देख करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने ड्राइवर पर चिल्ला उठीं। करीना ने गुस्से में ड्राइवर को कहा- पीछे जा यार..संभालो यार। भागा मत करो यार तुम लोग..क्यों भाग रहे हो? सोशल मीडिया पर करीना और उनके ड्राइवर का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर बोला- किसने बोला था रिस्क उठाने को :
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अपनी जान को जोखिम में डालकर इनकी फोटो खींचना ज्यादा जरूरी था क्या? एक बोला- इसे जोखिम नहीं मूर्खता कहते हैं। एक शख्स ने कहा- किसने बोला था रिस्क उठाने को। वो मलाइका के घर से पजामा पहनकर निकल रही है, इसमें कैप्चर करने जैसा क्या था भाई? एक यूजर बोला- पैर कट जाए लेकिन फिर भी फोटो तो खींचना ही है। हम फोटो देखने के लिए नहीं मर रहे, जीतना ये क्लिक करने के लिए मरे जा रहे हैं।
दो दिन पहले हुआ था मलाइका का एक्सीडेंट :
बता दें कि मलाइका (Malaika Arora) को देखने के लिए करीना कपूर (Kareena Kapoor) कैजुअल लुक में पहुंचीं। उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लैक पजामा पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने सनग्लास लगाया था। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मलाइका अरोड़ा का खपोली एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट हो गया था। मलाइका अपनी कार से किसी इवेंट में शामिल होने जा रही थीं। इसी दौरान उनकी कार दो अन्य कारों के बीच में आ गई थी। मलाइका के सिर पर चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें नवी मुंबई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब 24 घंटे के आब्जर्वेशन के बाद एक्ट्रेस को डिस्चार्ज कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें :
RRR Collection 10 days: 14 परसेंट बढ़ गई RRR की कमाई, 200 करोड़ क्लब में पहुंचने से अब इतनी दूर है फिल्म
Lock Upp शो में मंदाना करीमी ने Ex पति का खोला काला चिट्ठा, बताया एक नया शॉकिंग सच
मम्मी-पापा को छोड़ अकेले ही रवाना हुई अजय देवगन की बेटी, चेहरे पर उदासी और आंखों में दिखा सूनापन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।