Allu Arjun के साथ इस वजह से शाहिद कपूर करना चाहते हैं काम, जर्सी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जताई ख्वाहिश

Published : Apr 04, 2022, 06:54 PM ISTUpdated : Apr 04, 2022, 06:57 PM IST
Allu Arjun के साथ इस वजह से शाहिद कपूर करना चाहते हैं काम, जर्सी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जताई ख्वाहिश

सार

14 अप्रैल को शाहिद कपूर सिनेमाघरों में चौका-छक्का लगाने जा रहे हैं। मूवी पिछले साल दिसंबर में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। अब ये रिलीज के लिए फिर से तैयार है।

मुंबई. शाहिद कपूर (Shahid kapoor) फाइनली लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देने जा रहे हैं। 10 दिन बाद वो सिनेमाघरों में बॉक्स ऑफिस के लिए 'बैटिंग' करते नजर आएंगे। सोमवार को जर्सी मूवी का ट्रेलर (Jersey movie trailer out)  लॉन्च कर दिया गया। इस दौरान शाहिद कपूर समेत मूवी के स्टार कास्ट मीडिया के सामने रूबरू हुए। मूवी से जुड़े सवाल का जवाब देते-देते शाहिद कपूर अपनी एक ख्बाहिश भी जता दी।

शाहिद की ख्वाहिश क्या है वो बताने से पहले ये जान लें कि मूवी में शाहिद कपूर के साथ  मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। वो इस मूवी में विद्या के किरदार में नजर आएंगी जबकि शाहिद अर्जुन के रोल में। ट्रेलर में अर्जुन के एक क्रिकेटर बनने का सफर दिखाया गया।  वो अपने बेटे से बेहद प्यार करता है और उसकी नजर में उसकी इज्जत कम ना हो इसके लिए अर्जुन उम्र के उस पड़ाव में फिर से मैदान में खुद को साबित करने के लिए उतरता है जिस उम्र में लोग रिटायर हो जाते हैं।ये तो हुई ट्रेलर की बात अब करते हैं शाहिद के ख्वाहिश की बात।

अल्लू अर्जुन के साथ शाहिद करना चाहते हैं काम

पैपराजी के एक सवाल पर शाहिद कपूर कहते हैं कि वो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun ) के साथ काम करना चाहते हैं। वो उनका हुकअप स्टेप (पुष्पा:द राइज) भी करना चाहते हैं।' दरअसल, प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद के साथ काम करने के सवाल पर एक्टर ने ये जवाब दिया। इस दौरान वो बेहद खुश भी नजर आए।

जर्सी का मुकाबला केजीएफ 2 के साथ 

बता दें कि ‘जर्सी’ का डायरेक्शन  राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर गौतम तिन्ननुरी ने किया है। यह मूवी तेलुगू फिल्म जर्सी की हिंदी रीमेक है। 14 अप्रैल को केजीएफ चैप्टर 2 (KGF2) भी रिलीज होगी। अब देखना है कि शाहिद कपूर, साउथ के एक्टर यश को कितना टक्कर दे पाते हैं।

और पढ़ें:

3 साल डेट करने के बाद अनन्या पांडे और ईशान खट्टर का हुआ ब्रेकअप! इस मूवी के दौरान बना था कनेक्शन

डॉक्टर का नाम लेकर ऋषि कपूर ने पत्नी नीतू को दिया था 'धोखा', दिवगंत पिता के बारे में रणबीर कपूर का खुलासा

पासपोर्ट पर ऐसे दिखते हैं ऐश्वर्या राय समेत ये बॉलीवुड सेलेब्स, इस हीरो को तो पहचान भी नहीं पाएंगे

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

O Romeo में शाहिद कपूर का इंटेंस अवतार, विशाल भारद्वाज की फिल्म के टीजर ने लगाई आग?
Kriti Sanon Bhojpuri Song पर जमकर नाचीं, बहन नूपुर के संगीत से वायरल हुआ वीडियो!