रिलीज से 10 दिन पहले ही KGF Chapter 2 ने बनाया ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली इंडियन फिल्म बनी

Published : Apr 04, 2022, 06:07 PM IST
रिलीज से 10 दिन पहले ही KGF Chapter 2 ने बनाया ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली इंडियन फिल्म बनी

सार

साउथ के सुपरस्टार यश की अपकमिंग मूवी केजीएफ चैप्टर 2 ने रिलीज के 10 दिन पहले ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। बता दें कि यह मूवी 14 अप्रैल को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।

मुंबई। कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) की मोस्टअवेटेड मूवी KGF Chapter 2 इसी महीने 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। हालांकि, फिल्म ने रिलीज के 10 दिन पहले ही एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे अब तक किसी भी भारतीय फिल्म ने नहीं बनाया है। दरअसल फिल्म यूके में प्री बुकिंग के दौरान महज 12 घंटों में ही 5 फिल्म की हजार टिकट बिक गईं, जो अब तक किसी भी भारतीय फिल्म के लिए संभव नहीं हो पाया है। 

बता दें कि फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी केजीएफ चैप्टर-2 (KGF Chapter 2) में बॉलीवुड से संजय दत्त और रवीना टंडन ने भी काम किया है। नॉर्थ इंडिया में इस फिल्म के राइट्स रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स  के पास हैं। बता दें कि इस मूवी के हीरो यश ने अपने डायलॉग्स खुद लिखे हैं। 

केजीएफ चैप्टर 2 के लिए रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने जहां 2 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है, वहीं संजय दत्त (Sanjay Dutt) को इसके बदले करीब 10 करोड़ रुपए दिए गए हैं। वहीं, फिल्म के एक और एक्टर प्रकाश राज को 90 लाख रुपए दिए गए हैं। केजीएफ का पहला पार्ट दिसंबर, 2018 में आया था। 4 साल पहले करीब 80 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

बस ड्राइवर का बेटा है KGF का हीरो, जिस एक्ट्रेस के साथ किया काम उसी से हो गया प्यार, अब हैं 2 बच्चों के पापा

केजीएफ 2 की बीस्ट से होगी टक्कर : 
बता दें कि 13 और 14 अप्रैल को साउथ के दो बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज हो रही हैं। 13 अप्रैल को विजय जोसफ (Thalapathy Vijay) की फिल्म बीस्ट (Beast) आ रही है। वहीं इसके अगले दिन यश की केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) रिलीज होगी। ऐसे में यश को विजय की फिल्म से कड़ी टक्कर मिल सकती है। इसके अलावा शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' भी 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। कुल मिलाकर अगले हफ्ते बॉक्सऑफिस पर तगड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। 

ये भी पढ़ें :
परवीन बाबी फिल्मों में लेकर आई बोल्डनेस, इंडस्ट्री में कदम रखते ही बदलकर रख दिया था पूरा ट्रेंड

आखिर क्यों अक्षय कुमार की सास से शादी नहीं कर पाए ऋषि कपूर, किनकी वजह से बिखरकर रह गया सपना

अब ऐसी दिखने लगी है ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन, हाईट के मामले में छूने लगी मम्मी का कंधा

इस हीरोइन के प्यार में पड़ प्रभुदेवा ने उजाड़ ली थी अपनी बसी बसाई गृहस्थी, एक्ट्रेस से भी मिला धोखा

60 की उम्र में भी जया प्रदा 25 साल की हीरोइनों को खूबसूरती में देती है मात, अब यहां रहती हैं बिजी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई